
पूर्व केंद्रीय मंत्री के पार्थिव शरीर पटना पहुँचने पर नम आँखों और अनगिनत यादों के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी ने अभिभावक आदरणीय स्वर्गीय श्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही साथ राजद नेत्री और राज्यसभा सांसद श्रीमती मीसा भारती जी और प्रेम चंद गुप्ता जी भी आदरणीय रघुवंश बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित किए।
श्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी के निधन के साथ ही गाँव व किसान की एक मज़बूत आवाज़ सदा के लिए खो गई है।
गाँवों व किसानों के उत्थान के लिए उनकी सेवा और लगन तथा सामाजिक न्याय के लिए उनके संघर्ष को सदा याद रखा जाएगा।
सबके दिल और दिमाग में छाए हुए थे’ राजनीतिक गुरु श्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी ! सभी नेता एवं कार्यकर्ताओं का एक ही नारा था-जब तक सूरज चांद रहेगा रघुवंश बाबू का नाम रहेगा !!
आदरणीय रघुवंश प्रसाद जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं शत शत नमन🙏🙏।