
देसी शराब के साथ महिला कारोबारी गिरफ्तार
रतवारा सहायक थाना क्षेत्र के गोठ मुरौत वार्ड 14 से महुआ शराब के साथ एक महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। जबकि एक शराब कारोबारी चकमा देकर भागने में सफल रहा। गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रामनिवास चौधरी ने पुलिस बल के साथ छापामारी कर दो अलग- अलग जगहों से 12 लीटर देसी शराब बरामदगी के साथ एक महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मुरौत से सात लीटर देसी शराब के साथ महिला कारोबारी व प्रकाश सिंह की पत्नी सविता देवी को गिरफ्तार किया। जबकि इसी गांव के शंकर सिंह के घर से तलाशी के दौरान पांच लीटर देसी शराब बरामद हुई। थानाध्यक्ष रामनिवास चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार महिला शराब कारोबारी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।
नशे की हालत में एक गिरफ्तार: आलमनगर। सोनवर्षा नहर पुल के पास एक शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। सूचना पर पहुंचे एएसआई रामानंद सिंह ने शराब के नशे में हंगामा मचा रहे महमूदा के मुकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
Source-HINDUSTAN