
ग्राम पंचायत झिटकिया घैलाढ वार्ड नंबर 01 जयपुरा मे सात निश्चय योजना के द्वारा कल शाम में रोड का ढलाई किया गया और सुबह होते होते ढलाई वाला रोड टूट कर बिखर गया! रोड टूटने का मुख्य कारण है कि ढलाई में सही से सीमेंट का प्रयोग नहीं किया जाना ढलाई टूटने को दर्शाता है सात निश्चय का सारा पैसा मुखिया के द्वारा गमन कर लिया जाता है और थोड़ा बहुत कम पैसे में खर्च करके ढलाई कर दिया जाता है उसके बाद तो जनता को परेशानी झेलनी पड़ती है सात निश्चय योजना में मुखिया के द्वारा घटिया सामानों का प्रयोग करके ढलाई करके सिर्फ पैसा उठाना जानता है! सात निश्चय योजना में ना तो सही से मिट्टी डालता है ना तो सही से सोलिंग के लिए ईट डालता है और ना तो सही से सीमेंट गिट्टी और बालू का प्रयोग करता है! मुखिया वार्ड सदस्य के द्वारा सिर्फ जनता को बेवकूफ बनाना जानती है! 6 महीना नहीं होता है और सात निश्चय का रोड टूट कर बिखर जाता है!