Home मधेपुरा श्वेत कमल उर्फ बौआ जी हैं बिहारीगंज विधानसभा के लोकप्रिय उम्मीदवार

श्वेत कमल उर्फ बौआ जी हैं बिहारीगंज विधानसभा के लोकप्रिय उम्मीदवार

0 second read
Comments Off on श्वेत कमल उर्फ बौआ जी हैं बिहारीगंज विधानसभा के लोकप्रिय उम्मीदवार
0
1,657

बिहारीगंज विधानसभा से सभी पार्टियों से बहुत सारे उम्मीदवार अपने अपने दावे कर रहे हैं।पार्टी राजद,जदयू या भाजपा सभी टिकट के लिए जोड़ लगा रहे हैं।लेकिन इन सब के बीच एक ऐसा भी समाजसेवी इंसान है जिनको ना विधायक बनने का लोभ ना किसी पार्टी कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता, क्योकि वो नेता नही इस क्षेत्र की जनता का सच्चा सेवक है, बेटा है, भाई है, दोस्त है।24 घंटे हमेशा सिर्फ लोगों की सेवा करना ही उनका काम है।जब भी आप उसे याद करिए हमेशा हाजिर हो जाते है।कोरोना महामारी में जब सभी उम्मीदवार अपने अपने घरों में अपनी और अपने परिवार को सुरक्षित कर रहे थे! तब ये इंसान पूरे एक एक घर तक मास्क,सेनेटाइजर, साबुन,गमछा, खाद्य पदार्थ, पहुंचा रहा था।ना उसे कोरोना का डर था ना अपने जान का डर।उसके लिए तो सभी जनता का परिवार ही जान थे ” और उनकी जान बचाना उनका धर्म।ऐसे सच्चे समाजसेवी इंसान का नाम है मुरलीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष श्री श्वेतकमल बौआ यादव जी।अब अगर ऐसे इंसान को बिहारीगंज विधानसभा से किसी पार्टी से टिकट नही मिलता है और अगर बौआ जी इस क्षेत्र के अगले विधायक नही बनते हैं तो ये उस विधानसभा और उस क्षेत्र की जनता का दुर्भाग्य होगा।साथ ही विधानसभा परिसर का भी ! क्योकि आज पूरे राज्य और देश को ऐसे ईमानदार, औऱ सच्चे जनता के सेवको की जरूरत है जो जनता की समस्याओं को विधानसभा में उठाये और अपने क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करे ना कि विधायक व मंत्री बनकर खुद का विकास करने वाले नेताओ की।अब देखना ये है कि कौन सी वो खुशकिस्मत पार्टी है जो समय की मांग और जनता का मूड भांपकर इनको अपना उम्मीदवार बनाती है तो बिहारीगंज विधानसभा की जनता का कहना है जीत तो इनकी 200 प्रतिशत पक्की है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…