
मधेपुरा जिला राजद की वर्चुअल मिटिंंग प्रखंड अध्यक्ष और प्रधान महासचिव के साथ बुधवार को आयोजित की गई। मिटिंंग में पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करने सहित आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया। राजद जिलाध्यक्ष जय कांत यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले के सभी प्रखंड और नगर परिषद के अध्यक्ष, प्रधान महासचिव मौजूद थे। जिला अध्यक्ष ने कहा के बूथ स्तरीय कमेटी का गठन जल्द से जल्द पूरा कर सूची जिला कार्यालय को समर्पित करें ताकि 15 अगस्त के पहले प्रदेश कार्यालय में जमा किया जा सके। उन्होंने कहा कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता तेजस्वी यादव द्वारा भी पंचायत स्तर तक वर्चुअल मिटिंंग की जाएगी इसीलिए प्रखंड अध्यक्ष अपने-अपने पंचायत अध्यक्ष और प्रधान महासचिव के साथ वर्चुअल मीटिंग 12 अगस्त से पहले तक कर लें। ताकि किसी भी समय हमारे नेता तेजस्वी यादव सीधे पंचायत स्तर पर वर्चुअल मिटिंंग कर सकते हैंं। बैठक में प्रधान महासचिव नजीरूद्दीन नूरी, जिला प्रवक्ता डाॅ. देवप्रकाश, मीडिया प्रभारी कमल दास ने भी पार्टी संगठन को वार्ड स्तर पर मजबूत करने का संदेश दिया। वर्चुअल मीटिंग में भारत भूषण, सुरेश कुमार यादव, अरुण कुमार, रंजन यादव, विश्वजीत राम, प्रमोद मार्शल, आनंदी मंडल, विष्णु देव ऋषिदेव, रणधीर यादव, अरुण यादव, मो. मुस्तकीम, विकास मंडल, अजय यादव, तोताराम कामती, उमेश यादव सहित अन्य मौजूद थे।