
मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के परमानंदपुर गांव में लॉक डाउन को लेकर कोई मक्का व्यवसाई नहीं अा रहा है जिस वजह से दर्जनों किसान के घर में तैयार मक्का दाना बर्बाद हो रहा है।इस क्षेत्र में मक्का का खेती किसान के लिए मुख्य फसल होता है,जिसको बेच कर सालभर किसान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर परिवार का भरण पोषण करता है।इस साल किसान के घर में मक्का का फसल तैयार है मगर कोई खरीददार नहीं है जिससे किसान के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है किसान अजय यादव’ बैजनाथ यादव’हरिनंदन प्रसाद’ सिकंदर यादव’ लखन यादव’ बीजो यादव का कहना है कि हम लोगों के द्वारा कड़ी मेहनत से पसीना बहा बहा कर मक्का का फसल उगाने से हम लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ!