Home मधेपुरा जमीनी विवाद में 27 वर्षीय युवक को मारी चार गोलियां,किया पूरी तरह जख़्मी।

जमीनी विवाद में 27 वर्षीय युवक को मारी चार गोलियां,किया पूरी तरह जख़्मी।

1 second read
Comments Off on जमीनी विवाद में 27 वर्षीय युवक को मारी चार गोलियां,किया पूरी तरह जख़्मी।
0
288
IMG 20200717 184549 1

गोलियों की गड़गड़ाहट से फिर थर्राया मधेपुरा
जमीनी विवाद में 27 वर्षीय युवक को मारी चार गोलियां,किया पूरी तरह जख़्मी।

मधेपुरा से विकास कुमार की रिपोर्ट

मामला मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के कोल्ह्ययपट्टी के वार्ड नंबर 5 निवासी राजीव कुमार उम्र 27 वर्ष ..रजनी पंचायत के प्रतापनगर में सुबह अपने खेत में काम कर रहे थे ….जमीनी विवाद इतना बढ़ गया कि…. जिसके बाद खेत मे काम कर रहे भतीजा को बड़े चाचा ने गोली  मार कर घायल कर दिया…जिससे युवक बुरी तरीके से जख्मी हो गए ….आवाज सुनकर लोग पहुंचे और उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया गया….. मौके पर मौजूद डॉ सुनीता कुमारी ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया।

बहरहाल मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष धनेश्वर मंड़ल दल बल के साथ पहुंच कर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है….
इन दिनों जिले बढ़ रही अपराधी घटना पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है बता दें कि इससे तीन दिन पूर्व शंकरपुर के शिक्षक को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, वही दूसरी ओर मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पड़वा नवटोल में घर मे सो रहे 65 वर्षीय वृद्ध को बेख़ौफ़ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था।

हालांकि इन दिनों अपराध में जमीनी विवाद को लेकर गोलिया चलना ….अब आम सी हो गई है… छोटी-छोटी बातों पर इन दिनों गोलियों का चलना आम माना जा रहा है ….लगभग कई ऐसी घटनाएं घटी है जिनमें अंतिम जांच में पाया जाता है कि मामला जमीनी विवाद का है ………आखिर क्या जमीन “जान” से बड़ी है… लोग इस पर कब सोचेंगे …जो इस तरह के वारदात को अंजाम दे देते हैं..

बहरहाल पुलिस अनुसंधान के बाद ही मामले के पीछे सच्चाई क्या है निकल पाएगी

इस पर क्या कहते हैं परिजन और डॉक्टर देखिए।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…