
मधेपुरा सदर विधायक प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर यादव विधानसभा घूम घूम कर जनता संवाद कर रहे हैं
मधेपुरा से विकास कुमार की रिपोर्ट
मधेपुरा सदर विधायक प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर जी जनता संवाद कार्यक्रम के दौरान बेरवा और मिठाई गांव के किसानों के साथ बैठकर काला कृषि कानून बिल के बारे में लोगों को समझाया किया कानून किसानों के लिए बहुत ही घातक है मोदी जी किसानों की जमीन को अंबानी और अडानी के हाथ बेचना चाहते हैं विधायक जी ने लोगों से आग्रह किया है कि 17 दिसंबर को होने वाले आंदोलन में मधेपुरा में आप सभी किसान शामिल हुई है ताकि दिल्ली की सीमा पर जो किसान आंदोलन कर रहे हैं उनका हौसला बढ़ाएं और सरकार कॉलेज कृषि कानून बिल को वापस ले और एमएसपी को लागू करें इस मौके पर राजद नेता
सफ्रेंड यादव मुखिया परमानंद यादव फूलो यादव राम बहादुर यादव चंदन यादव संजय यादव केशव यादव रविंदर यादव राजेश यादव अरुण यादव विजेंद्र यादव बद्री यादव नवीन यादव सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित है