
मधेपुरा जिला के मुरलीगंज बेंगा नदी रेलवे पुल के पास अज्ञात लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी।।
मधेपुरा से विकास कुमार की रिपोर्ट
आपको बता दें कि मामला मुरलीगंज थानां क्षेत्र के बेंगा नदी पर बनें रेलवे पुल के पास का है जहां पर सुबह सुबह जब लोग टहलने के लिए निकले तो देखा कि नदी में एक लाश तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद इस बात की जानकारी मुरलीगंज थाना को दी गई सूचना पाकर मुरलीगंज थानाअध्यक्ष किशोर कुमार व एस आई धनेश्वर मंडल अपने दल बल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा भेज दिया गया है ।हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। अज्ञात लड़की का शव मिलने से खबर इलाक़े में आग की तरह फैल गई ।जिसके बाद सैकड़ों लोग पहुंच गए।
शव की पहचान के लिए पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है एवं जानकारी जुटा रही है।
अब देखना बेहद रोचक होगा कि अज्ञात शव मिलने के बाद पुलिस इस गुत्थी को कब तक में सुलझा पाती है।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने मधेपुरा जिला संवाददाता विकास कुमार को बताया कि अज्ञात शव की पहचान हेतु अनुसंधान की जा रही हैं