Home मधेपुरा मधेपुरा रात्री गश्ती के दौरान तीन अवैध हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

मधेपुरा रात्री गश्ती के दौरान तीन अवैध हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

1 second read
Comments Off on मधेपुरा रात्री गश्ती के दौरान तीन अवैध हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
0
261
seemanchal

मधेपुरा रात्री गश्ती के दौरान तीन अवैध हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

मधेपुरा से विकास कुमार की रिपोर्ट

मधेपुरा बिहार सदर प्रखंड के समीप वाहन चेकिंग के दौरान सदर थाना की पुलिस के द्वारा दो व्यक्तियों को अवैध हथियार एवं गोली तथा मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्तियों पर आर्म्स एक्ट के तहत सदर थाना में मामला दर्ज किया गया. इस आशय की जानकारी मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने दी.

 

 

पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से सदर थाने की पुलिस ने कड़ी से पूछताछ की जिसके बाद अनुसंधान के क्रम में उनकी एक अन्य सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के स्वीकार बयान के आधार पर घैलाढ़ प्रखंड के महुआ गांव में इन लोगों के सहयोगी बिंपल कुमार के घर पर छापेमारी कर, दो अवैध हथियार बरामद किया गया तथा बिंपल कुमार के भाई अमित कुमार को मौके पर से गिरफ्तार किया गया.

रात्रि गश्ती के दौरान पकड़े गये थे तीन अपराधी : मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए जिले के सभी थानाध्यक्षों एवं ओपी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि रात्रि गस्ती करें. थानाध्यक्ष भी स्वयं रात्रि गश्ती करें. साथ ही जिले के दोनों अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी इनकी निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रात्रि गश्ती के दौरान ही रविवार की रात सदर थाना पुलिस को सफलता हासिल हुई है. जिसमें तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके बाद उन लोगों से पूछताछ की गई तथा उनके अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी ली गई. जिसके बाद सोमवार को पूरे दिन कई जगह पर छापेमारी की गई. इस छापेमारी में भी अवैध हथियार के साथ एक अपराधी की गिरफ्तारी की गई. इस प्रकार से इसमें तीन हथियार व गोली मिली है एवं चार अपराधी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

तीन अवैध हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में घैलाढ़ प्रखंड के महुआ वार्ड नंबर 11 निवासी संजीव कुमार सिंह के पुत्र साहिल कुमार, सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड व पतरघट ओपी धबौली वार्ड नंबर दो निवासी राजेश कुमार सिंह के पुत्र पारस कुमार गोविंद, घैलाढ़ प्रखंड के महुआ वार्ड नंबर 13 निवासी ज्योति प्रसाद सिंह के पुत्र नवनीत कुमार एवं घैलाढ़ प्रखंड के महुआ वार्ड नंबर 12 निवासी संजय यादव के पुत्र अमित कुमार शामिल हैं. साथ ही सदर प्रखंड के समीप वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल मैगजीन सहित एवं दो जिंदा गोली तथा एक मोटरसाइकिल एवं तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया. साथ ही घैलाढ़ प्रखंड के महुआ गांव से गिरफ्तार अमित कुमार के पास से दो देशी पिस्टल बरामद किया गया.

पुरस्कृत किये जायेंगे रात्रि गश्ती टीम : पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि इसमें पैदल रात्रि गश्ती की जो टीम थी, उन्होंने अच्छा काम किया है. जिन्हें पुरस्कृत भी किया जायेगा. साथ ही सभी थानाध्यक्षों एवं ओपी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए रात्रि गस्ती का जो कार्य किया जा रहा था, उसका और कराई के साथ पालन करें. इसमें जो भी उपलब्धि होगी उसके आधार पर उनके टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. साथ में जो भी पुलिस कर्मी इस कार्य में कोताही करेगा उन पर कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

गंगा और कोसी में उफान, कुरसेला के दर्जनभर से अधिक गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

गंगा और कोसी में उफान, कुरसेला के दर्जनभर से अधिक गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, जनजीवन अस्…