
पी.एम. स्ट्रीट भेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) फुटपाथी विक्रेताओं का आई.डी.कार्ड एवं विक्रय प्रमाण-पत्र दिया गया
मधेपुरा से विकास कुमार की रिपोर्ट
मधेपुरा:- दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय आजीविका मिशन नगर पंचायत मुरलीगंज पी.एम. स्ट्रीट भेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) फुटपाथी विक्रेताओं का आई.डी.कार्ड एवं विक्रय प्रमाण-पत्र देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौआ जी, प्रधान सहायक गणेश प्रसाद यादव ,सिटी मिशन मैनेजर अभिषेक आनंद व राजीव रंजन , सामुदायिक संगठक रविंद्र कुमार उपस्थित रहे ।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि नगर पंचायत में वेंडिंग जोन की व्यवस्था की जानी है ।
नगर मिशन प्रबंधक ने बताया कि सभी सर्वेक्षित वेंडरों को ID कार्ड और विक्रय प्रमाण पत्र दी जाएगी,
सामुदायिक संगठक रविंद कुमार ने कहा कि वेंडर ID कार्ड में वेंडर का नाम,पिता का नाम मोबाइल नंबर, आधार नंबर , वेंडिंग का पता और स्थायी पता QR कोड सहित दिया गया है।जो 2025 तक मान्य है ।
प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत शहरी फुटपाथ विक्रेताओं का ऑनलाइन निबंधन किया जा रहा है ताकि सक्षम फुटपाथ विक्रेताओं को नियमानुसार ₹10000 का ऋण उपलब्ध कराया जा सके ।
इस कार्य को सम्पन्न करने में नगर मिशन प्रबंधक अभिषेक आनंद व राजीव रंजन
सहित सामुदायिक संगठक रविंद्र कुमार लगातार प्रयास कर रहे है । प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10000 रुपये का ऋण के लिए विशेष हेल्प डेस्क लगाकर ऑनलाईन आवेदन कराया जा रहा है ।