
आलमनगर प्रखंड के नारथुआ भागीपूर पंचायत के मुखिया किरण देवी एवं सचेन्द्र यादव ने पंचायत के सभी परिवारों के बीच मास्क और साबुन वितरण करने का शुभारंभ शनिवार को भागीपुर स्थित महादलित टोला में बहुरवा मुसहरी से किया,इस दौरान मुखिया किरण देवी ने बताया कि इस विषम परिस्थिति में हमलोग धैर्य बनाकर अपने घरों में रहे सरकार सभी जरूरतमंदों का जरूरत पूरा करने का प्रयास कर रही है,कई परिवार के खातों में राशि भी अा गया है, और जिनको भी राशि नहीं मिली है उन्हें भी राहत जल्द ही मिलेगा अगर इस सब के बावजूद भी अगर पंचायत में कोई मजबूरी बस भूखा सो रहा है या खाने के लिए नहीं मिल रहा है तो वैसे परिवार के पड़ोसी उन्हें तत्काल मदद पहुंचाएं और इसके लिए हमें बताएं हम अपने पंचायत में किसी को भूखा नहीं रहने देंगे । वहीं इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि सचेन्द्र यादव ने बताया कि अभी फिलहाल मास्क और साबुन का वितरण किया जा रहा है परंतु पंचायत में सैनिटाइजर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने को लेकर भी व्यवस्था की जा रही है जो जल्द ही आरंभ कर दिया जाएगा वही इस दौरान पिंटू मेहता, वार्ड सदस्य दिलीप ठाकुर, मनीष कुमार, गौरव आनंद, कृष्ण कुमार यादव सुभाष कुमार ,जीवन झा, विकास कुमार ठाकुर, गोपाल यादव, आजाद ऋषिदेव, मुरारी झा, डब्लू ठाकुर,पिंकू झा, सहित अन्य ग्रामीणों ने भी भाग लिया