Home मधेपुरा मधेपुरा: घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र में सड़कों की हालत दयनीय आवागमन में हो रही है काफी परेशानी

मधेपुरा: घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र में सड़कों की हालत दयनीय आवागमन में हो रही है काफी परेशानी

0 second read
Comments Off on मधेपुरा: घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र में सड़कों की हालत दयनीय आवागमन में हो रही है काफी परेशानी
0
480

विकास की इस दौर में आज भी घैलाढ़ प्रखंड के अधिकांश गांव और तोले के लोग सुलभ आवागमन के लिए रोड से वंचित है! प्रखंड मुख्यालय हो या जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क की हालत जर्जर और दयनीय बनी हुई है! बरसात के मौसम आने से पहले ही यहां के लोगों को आवागमन बाधित होने का डर सताने लगता है! परमानपुर गांव वार्ड नंबर 15 से होकर परमानपुर ओपी को जोड़ने वाली एवं बेलोंखड़ी से जागीर जयपुरा मुख्य कच्ची सड़क की हालत खतरनाक और दयनीय बनी हुई है! हालत ऐसी बनी हुई है सड़क की गाड़ी का चलना तो दूर यहां इंसान को भी चलने में काफी परेशानी झेलना पड़ता है! लिहाजा 20 हजार से अधिक की आवादी का आवागमन कच्ची सड़क से हो रही है! लोगों का कहना है कि सड़क की पुनर्निर्माण एवं पक्कीकरण के लिए जनप्रतिनिधियों से कई बार मिल चुके हैं सिर्फ आश्वासन ही मिलता है! लेकिन सरकार और प्रतिनिधियों के द्वारा इस सड़क मार्ग की सुधार की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है! परमानपुर वार्ड नंबर 15 गांव के जनता काफी परेशानी के साथ इस सड़क से आवागमन कर रहे हैं!

Load More Related Articles
Load More By Neha Pandey
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

कटिहार जिले में जमीन निगल रही महानंदा और गंगा

नदियों के जलस्तर में हो रही गिरावट से कटाव तेज हो गया है। महानंदा नदी अमदाबाद, प्राणपुर मे…