
विकास की इस दौर में आज भी घैलाढ़ प्रखंड के अधिकांश गांव और तोले के लोग सुलभ आवागमन के लिए रोड से वंचित है! प्रखंड मुख्यालय हो या जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क की हालत जर्जर और दयनीय बनी हुई है! बरसात के मौसम आने से पहले ही यहां के लोगों को आवागमन बाधित होने का डर सताने लगता है! परमानपुर गांव वार्ड नंबर 15 से होकर परमानपुर ओपी को जोड़ने वाली एवं बेलोंखड़ी से जागीर जयपुरा मुख्य कच्ची सड़क की हालत खतरनाक और दयनीय बनी हुई है! हालत ऐसी बनी हुई है सड़क की गाड़ी का चलना तो दूर यहां इंसान को भी चलने में काफी परेशानी झेलना पड़ता है! लिहाजा 20 हजार से अधिक की आवादी का आवागमन कच्ची सड़क से हो रही है! लोगों का कहना है कि सड़क की पुनर्निर्माण एवं पक्कीकरण के लिए जनप्रतिनिधियों से कई बार मिल चुके हैं सिर्फ आश्वासन ही मिलता है! लेकिन सरकार और प्रतिनिधियों के द्वारा इस सड़क मार्ग की सुधार की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है! परमानपुर वार्ड नंबर 15 गांव के जनता काफी परेशानी के साथ इस सड़क से आवागमन कर रहे हैं!