Home खास खबर मधेपुरा सीपीआईएम कार्यालय में 26 मई 2020 को विरोध दिवस मनाया गया

मधेपुरा सीपीआईएम कार्यालय में 26 मई 2020 को विरोध दिवस मनाया गया

3 second read
Comments Off on मधेपुरा सीपीआईएम कार्यालय में 26 मई 2020 को विरोध दिवस मनाया गया
0
807

मधेपुरा सीपीआईएम कार्यालय में 26 मई 2020 को विरोध दिवस मनाया गया 

 

मधेपुरा सीपीआईएम कार्यालय में शुक्रवार यानी  26 मई 2020 को विरोध दिवस को संबोधित करते हुए सीपीआईएम के राज्य कमेटी सदस्य गणेश मानव ने कहा की आज कोरोनावायरस के चलते बिहार भारत और दुनिया तो तबाह है ही साथ साथ केंद्र सरकार और राज्य सरकार की विफलता के कारण पूरा मधेपुरा बिहार भारत परेशान है l महंगाई, भ्रष्टाचार, बलात्कार चरम पर है l आज आज पेट्रोल एवं डीजल का दाम आकाश को छू रहा है l अपनी विफलता को छुपाने के लिए केंद्र सरकार विश्व बाजार पर पेट्रोल और डीजल का दाम का ठीकरा फोर रहा है । जबकि विश्व के दूसरे देशों में 20 – 40 रुपया कच्चा तेल है, जबकि भारत में ₹80 के पार है। इसीलिए हम लोग विरोध कर रहे हैं डीजल पेट्रोल के दाम 40 से ₹50 बढ़ोतरी पर रोक लगाया जाए तथा सभी जरूरतमंद को ₹7500 और 35kg अनाज दिया जाए । अन्यथा हमलोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे
इस मौके पर वरीय अधिवक्ता श्याम आनंद गिरि ने कहा अमेरिका भारत के  कंधा पर बंदूक रखकर चीन पर गोली चलाना चाहता है और इस देश को युद्ध के मैदान बनाकर का कोरोना महामारी का बदला लेना चाहता है भारत की बुद्धिमता इसी में है कि वह चीन से द्विपक्षीय वार्ता पंचशील के सिद्धांत पर करें एशिया महादेश में शांति बनाए रखने का प्रस्ताव चीन और भारत को दें ।
मौके पर एसएफआई के छात्र नेता फ्रेश मानव ने कहा इस महामारी में विद्यार्थियों की जिंदगी अंधेरे में अतः सरकार से मांग करते हैं विद्यार्थियों की स्कूल की फिश तथा रूम रेंट माफ किया जाए ।
बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन जिला सचिव गोविंद शर्मा ने कहा की श्रम विभाग मधेपुरा में निबंधित मजदूरों के साथ श्रम मंत्री के द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । श्रम मंत्री से मांग करते हैं कि मधेपुरा में निबंधित मजदूरों को चिकित्सा सहायता एवं पोशाक राशि अभिलंब उनके खाता में भेजा जाए सिंघेश्वर प्रखंड के रुपौली पंचायत में 4 मई 2020 को आंधी- तूफान से हजारों की संख्या में मजदूरों और गरीबों का फसल और घर उजड़ गया । एक माह बीतने के बाद भी सिंघेश्वर अंचल सीईओ के द्वारा मुआवजा नहीं दिया गया । इस प्रदर्शन में उपस्थित कॉमरेड लखन जी, कॉमरेड पतंजलि परमहंस, छात्र नेता चंद्र किशोर यादव, अभिषेक कुमार, गौतम कुमार, सुमन सुमन, श्रियांश कुमार, सौरभ कुमार एवं अन्य मभवदीय गणेश मानव
मधेपुरा से सविता नंदन कुमार की रिपोर्ट
Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

ड्रोन हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच से भाषण के दौरान मचा हड़कंप

पटना, बिहार:रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ सम्मेलन के द…