Home मधेपुरा मधेपुरा में जमीन विवाद ने ली जान: सास-दामाद पर हत्या का आरोप, धान के खेत में मिला शव

मधेपुरा में जमीन विवाद ने ली जान: सास-दामाद पर हत्या का आरोप, धान के खेत में मिला शव

1 second read
Comments Off on मधेपुरा में जमीन विवाद ने ली जान: सास-दामाद पर हत्या का आरोप, धान के खेत में मिला शव
0
12
land issue in madhepura

मधेपुरा: जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलोडीह गांव में सोमवार सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां नहर किनारे धान के खेत में खून से लथपथ अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान खाड़ी वार्ड-14 निवासी सुभूकलाल यादव के बेटे जसवंत कुमार (45 वर्ष) के रूप में हुई है।

पत्नी और दामाद पर हत्या का आरोप

मृतक की मां उर्मिला देवी ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि बेटे की हत्या उसकी पत्नी पुनीता देवी और दामाद अमित कुमार ने मिलकर की है। उर्मिला देवी के अनुसार, वह अपने दामाद के नाम 1 बीघा जमीन लिखवाना चाहती थीं, लेकिन मृतक इसके लिए तैयार नहीं था। इसी विवाद को लेकर पति-पत्नी में पिछले तीन साल से तनाव चल रहा था।

जमीन विवाद बना हत्या की वजह

मृतक की मां ने बताया कि जसवंत ने हाल ही में अपनी जमीन सूद पर दे दी थी और वह पत्नी की मांग मानने के लिए तैयार नहीं था। इसी को लेकर उसे धमकियां मिल रही थीं। सोमवार सुबह परिजनों को सूचना मिली कि जसवंत का शव गांव से करीब 5 किलोमीटर दूर नहर किनारे पड़ा है।

चचेरे भाई का बयान

चचेरे भाई रामानंद कुमार ने बताया कि रविवार रात गांव का ही अंशु कुमार खाद लोड करने के बहाने जसवंत को गाड़ी पर बैठाकर ले गया था। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

एक ही ट्रेन में असली और नकली TTE बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार फर्जी TTE मामला एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता का उदाहरण बन गया है। …