
सिंहेश्वर, मधेपुरा –
सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। रविवार शाम से ही श्रद्धालुओं के जत्थे मंदिर पहुंचने लगे हैं और मंदिर परिसर में भारी भीड़ देखी जा रही है। मंदिर का पट रात लगभग डेढ़ बजे खोला जाएगा। मंदिर न्यास समिति और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
श्रद्धालुओं की सेवा के लिए श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन और युवा संघ द्वारा शिविर लगाए गए हैं। डाक बम सेवा के लिए भी स्वयंसेवक तैनात किए गए हैं। बाजार क्षेत्र में 135 स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस की तैनाती की गई है। दुर्गा चौक और नारियल विकास बोर्ड के पास 24 घंटे कार्यरत नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं।
रविवार को करीब 1 लाख भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और सोमवार को यह संख्या 3 लाख से अधिक होने की संभावना जताई जा रही है। मंदिर परिसर, सिंहेश्वर बाजार और आसपास के क्षेत्रों को विशेष लाइटिंग और पंडाल से सजाया गया है।
❗ चोर गिरोह सक्रिय
इस दौरान महिलाओं के गहनों की चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कटिहार जिले के काढ़ा गोला का एक चोर गिरोह वर्षों से इस क्षेत्र में सक्रिय है, जो स्थानीय चोरों के साथ मिलकर भीड़ में चोरी करता है। अभी तक पुलिस इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।
🔒 सुरक्षा और नियंत्रण के उपाय
श्रावणी मेले के मद्देनज़र एक महीने तक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी चिन्हित स्थानों पर पुलिस और दंडाधिकारी तैनात हैं। भीड़ नियंत्रण, पार्किंग और सुरक्षा के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। सिंहेश्वर थाना को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।
🕉️ डाक बमों की यात्रा
रविवार सुबह सिंहेश्वर से हजारों डाक बम महादेवपुर घाट के लिए रवाना हुए। ये श्रद्धालु 109 किलोमीटर का पैदल सफर तय करके गंगा जल लाकर बाबा सिंहेश्वर नाथ को अर्पित करेंगे। सेवा बम इन डाक बमों की देखभाल के लिए साथ हैं। नगर पंचायत और प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों से बड़ी संख्या में महिलाएं, युवक और बच्चे इस यात्रा में शामिल हैं।