
पटना | Seemanchal Live
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए चलाए जा रहे ‘सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम’ के तहत मंगलवार को पटना स्थित राष्ट्रीय अंतर्देशीय नौवहन संस्थान (NINI) में मास्टर्स ट्रेनर प्रशिक्षण के 32वें बैच का शुभारंभ हुआ।
✅ मधेपुरा से जुड़े 57 प्रतिभागी हुए शामिल:
मधेपुरा जिले के आलमनगर, सिंहेश्वर, चौसा, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा सदर व शंकरपुर प्रखंड से आए कुल 57 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण के पूर्व अर्हता जांच में हिस्सा लिया, जिसमें से 39 प्रतिभागी 100 मीटर तैराकी परीक्षा में सफल होकर मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण के लिए चयनित किए गए।
📆 प्रशिक्षण की समयावधि:
यह नौ दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक चलेगा।
📚 प्रशिक्षण में शामिल विषय:
-
तैराकी की तकनीकें
-
डूबने से बचाव और आपदा में त्वरित प्रतिक्रिया
-
प्राथमिक उपचार
-
बाल संरक्षण
-
सामुदायिक जागरूकता
👨🏫 प्रशिक्षण का उद्देश्य:
प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स अपने पंचायतों और प्रखंडों में जाकर 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को तैराकी और जीवन रक्षा कौशल का प्रशिक्षण देंगे और डूबने से बचाव के लिए समुदाय को जागरूक करेंगे।
🗣️ प्राधिकरण ने क्या कहा?
प्रशिक्षण के पहले दिन वरीय सलाहकार डॉ. जीवन कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्हें इस अभियान की सामाजिक जिम्मेदारी और मिशन की महत्ता से अवगत कराया।
👥 उपस्थित प्रमुख व्यक्ति:
-
NINI के विशेषज्ञ प्रशिक्षक
-
जनसंपर्क पदाधिकारी मुकुंद कुमार
-
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अन्य प्रतिनिधि