Home मधेपुरा मधेपुरा: बिना मास्क के बाजार निकल रहे हैं लोग संक्रमण का खतरा

मधेपुरा: बिना मास्क के बाजार निकल रहे हैं लोग संक्रमण का खतरा

0 second read
Comments Off on मधेपुरा: बिना मास्क के बाजार निकल रहे हैं लोग संक्रमण का खतरा
0
319

एक तरफ कोरोना का संक्रमण बढ़ते जा रहा है तो दूसरी और लोग परहेज करने से कतरा रहे हैं लोगों में जागरूकता अभियान भी नहीं चलाए जाने के कारण 70 से 80% लोग बिना मास्क के ही नजर आ रहे हैं बिना मास्क लगाए ही अधिकतर लोग घर से बाहर निकल रहे हैं! वहीं प्रशासन भी इस बारे में कोई जागरूकता अभियान नहीं चला रहा है ना ही कोई सखती बरती जा रही है! बिना मास्क के घर से बाहर निकलना यह दर्शाता है कि लोग अभी भी इस बीमारी को लेकर जागरूक और गंभीर नहीं है! जबकि अनलॉक एक होने के बाद कारोबारियों से लेकर आम आदमियों को राहत जरूर मिली है! लेकिन संक्रमण को रोकने में लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही से कोविड-19 के ज्यादा तेजी से पांव पसारने का खतरा बढ़ता जा रहा है! सड़क पर लोग खुलेआम शारीरिक दूरी के नियमों का अनदेखी कर रहे हैं! शहर और आसपास के इलाके में बाइक चालक भी अब बिना मास्क का ही दिख रहे हैं! साथ ही बाजार में भी भीड़ भाड़ वाले जगहों पर मास्क लगाने से परहेज कर रहे हैं! जबकि करोना संक्रमण का खतरा अभी सही से टला भी नहीं है!

  • 1

    Kisanganj:- मेडिकल शिविर का आयोजन

    मेडिकल शिविर का आयोजन 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल किशनगंज की सीमा चौकी दिघलबैंक के अंतर्ग…
Load More Related Articles
Load More By Neha Pandey
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

कटिहार जिले में जमीन निगल रही महानंदा और गंगा

नदियों के जलस्तर में हो रही गिरावट से कटाव तेज हो गया है। महानंदा नदी अमदाबाद, प्राणपुर मे…