
एक तरफ कोरोना का संक्रमण बढ़ते जा रहा है तो दूसरी और लोग परहेज करने से कतरा रहे हैं लोगों में जागरूकता अभियान भी नहीं चलाए जाने के कारण 70 से 80% लोग बिना मास्क के ही नजर आ रहे हैं बिना मास्क लगाए ही अधिकतर लोग घर से बाहर निकल रहे हैं! वहीं प्रशासन भी इस बारे में कोई जागरूकता अभियान नहीं चला रहा है ना ही कोई सखती बरती जा रही है! बिना मास्क के घर से बाहर निकलना यह दर्शाता है कि लोग अभी भी इस बीमारी को लेकर जागरूक और गंभीर नहीं है! जबकि अनलॉक एक होने के बाद कारोबारियों से लेकर आम आदमियों को राहत जरूर मिली है! लेकिन संक्रमण को रोकने में लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही से कोविड-19 के ज्यादा तेजी से पांव पसारने का खतरा बढ़ता जा रहा है! सड़क पर लोग खुलेआम शारीरिक दूरी के नियमों का अनदेखी कर रहे हैं! शहर और आसपास के इलाके में बाइक चालक भी अब बिना मास्क का ही दिख रहे हैं! साथ ही बाजार में भी भीड़ भाड़ वाले जगहों पर मास्क लगाने से परहेज कर रहे हैं! जबकि करोना संक्रमण का खतरा अभी सही से टला भी नहीं है!