प्रो० चंद्रशेखर ,पूर्व आपदा प्रबंधन मंत्री सह विधायक मधेपुरा ,ने कहा छप्पन इंची वाले चौकीदार और सुशासन बाबू न तो प्रवासी मजदूरों को खाना खिला सकी,और नहीं घर वापस ला सकी ,भूख और कोरोना के भय से मजदूर विवश होकर हजारों किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हुए हमारी बहने रास्ते में प्रसव के लिए मजबूर हुई,जो सरकार इतनी बेबसी में आवाम को धकेल दिया उस सरकार को भी बेवस कर सत्ता से बेदखल करने की जरूरत है!
इससे बचाव हेतु आवाम भीड़ से बचे ,महामारी सत्ता के संरक्षण में हवाई जहाज वालों द्वारा लाया गया लेकिन पैदल वाले इसकी सजा भुगत रहे हैं!
कृषि पर आश्रित देश में
अन्य दाता तबाह है! किसानों का मकई का फसल खेत और खलिहान में सर रहा है कोई पूछने वाला नहीं है
ऐसी सत्ता को धूल चटाने की जरूरत है।
कोरोना महामारी की आड़ में आरक्षण और सामाजिक न्याय के खिलाफ चल रहे षड़यंत्र से राजद पूरी तरह वाकिफ और लम्बी लड़ाई के लिए तैयार है।
संविधान प्रदत्त आरक्षण के खिलाफ एक माइंड सेट है जो कई महत्वपूर्ण संस्थाओं पर काबिज़ है। राजद लोकसमता और समान सामाजिक प्रतिनिधित्व के हिमायती देश के सभी प्रगतिशील सरोकार वाले देशवासियों और दलों से एकजुटता की अपील कर वंचितो के अधिकार और सरोकार की साँझा लड़ाई का आह्वान करता है।
प्रो० चंद्रशेखर ने कहा
केंद्र सरकार के जातिवादी रवैये के कारण विगत तीन वर्षों से पिछड़ा अतिपिछड़ा वर्ग को संविधान प्रदत्त आरक्षण से वंचित किया जा रहा है! दिन दहाड़े आरक्षण की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। संविधान और आरक्षण विरोधी एनडीए सरकार सामने से वार नहीं कर दूसरे, माध्यम से दलितों पिछड़ों के संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा
नीतीश हटाओ बिहार बचाओ
मौके पर,जिला कला कुमारी प्रधान महासचिव ,राजद महिला प्रकोष्ठ ,गोपाल यादव ,रामहँस यादव ,जय प्रकाश यादव,मनदीप प्रताप ,विकास ,रामबदन ऋषिदेव,विनीत ,जगदीश ऋषिदेव ,आदी सैकड़ों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे!



