
मधेपुरा के बिहारीगंज में हथियार व गोली के साथ एक गिरफ्तार
मधेपुरा के बिहारीगंज थाना क्षेत्र स्थित कुश्थन से शुक्रवार की रात पुलिस ने एक लोडेड मास्केट के साथ कुल सात जिन्दा कारतूस और एक खोखा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। कुश्थन में दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग करने की सूचना पर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, सअनि सुरेन्द्र कुमार, रामदयाल सिंह, कमांडो जयराम सिंह, अमरेन्द्र कुमार के साथ तुरंत स्थल पर पहुंच गये। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए हथियार गोली और यामाहा सुलोटो बाइक बीआर 50 जे 2088 के साथ कुश्थन वार्ड एक निवासी परमानंद यादव पिता बैकुंठ यादव को पकड़ लिया। इस आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि परमानंद यादव के पास से एक लोडेड मास्केट बरामद किया गया। पकड़ाये परमानंद की तलाशी के दौरान उसके जैकेट के दाहिने तरफ की जेब से 6 जिन्दा गोली और एक खोखा के साथ एक साधारण मोबाइल बरामद हुआ।
मामले में केस दर्ज किया गया है। पकड़ाये परमानंद को जेल भेजा जायेगा। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है ।
Source-HINDUSTAN