
जन्मदिन या बर्थडे साल में एक बार आता है। इस मौके पर अपने यार, दोस्तों और परिवार रिश्तेदारों से खूब मुबारकबाद दी जाती है, बीती रात बरदाहा पंचायत के मोहनपुर निवासी विजय कुमार के सुपुत्र आदित्य राज उर्फ सागर के10 वा जन्मदिन के शुभ अवसर पर बधाई देने के लिए पहुंचे !महीसी विधानसभा के विधायक प्रत्याशी पूर्व वीडियो डॉक्टर गौतम कृष्ण एवं घैलाढ़ प्रखंड के जिला परिषद प्रतिनिधि युवा समाजसेवी डॉक्टर विनीत कुमार आर्यन जी दोनों ने दिल खोलकर बच्चे को आशीर्वाद देने का काम किए! उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर नाच गान का भी व्यवस्था की गई थी! हर साल की भांति इस वर्ष भी सागर का जन्मदिन मनाया गया! लेकिन करोना महामारी को देखते हुए जैसा कि हर वर्ष काफी धूमधाम से जन्मदिन मनाया जाता था! उस प्रकार अबकी बार देखने को नहीं मिला