Home मधेपुरा कोरोना के आहट से सिंहेश्वर मेला बंद, कारोबारियों के सामने गहराया आर्थिक संकट

कोरोना के आहट से सिंहेश्वर मेला बंद, कारोबारियों के सामने गहराया आर्थिक संकट

2 second read
Comments Off on कोरोना के आहट से सिंहेश्वर मेला बंद, कारोबारियों के सामने गहराया आर्थिक संकट
0
457

मधेपुरा। कोरोना वायरस के आहट से हर ओर सावधानी बरती जा रही है। इसका असर अब बाबा नगरी सिंहेश्वर में भी दिखना शुरू हो गया है। इस कारण इन दिनों सिंहेश्वर में चल रहे मेले पर भी संकट का बादल गहराता जा रहा है।

 

बिहार सरकार के आदेश पर जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने एहतियात के तौर पर मेले में थियेटर व सर्कस बंद करने आदेश जारी किया है। इस आदेश से मेले में विभिन्न जगहों से व्यवसाय करने आएं कारोबारियों के पैर के नीचे से जमीन खिसक गई है। उन्हें कुछ सूझ नहीं रहा है। इन लोगों का कहना है कि सोचा था कि इस बार मेले में अच्छी कमाई होगी। पर जब मेला ही नहीं रहेगा तो हमलोगों के व्यवसाय का क्या होगा। कारोबार पर लगा ग्रहण मेले में कम लोगों के पहुंचने पर दुकान व कई तरह के स्टॉल लगाने वाले कारोबारियों पर तो मानों आफत ही आ गई है। मेले में इस बार जहां एक से बढ़ कर एक दुकान लगाई गई थी। श्रृंगार प्रसाधन के साथ तरह-तरह के व्यंजनों के लिए होटल व स्टॉल लगाए गए हैं। ऐसे में इन लोगों के लिए इतना बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। बंदी से छोटे-छोटे कारोबारियों की जान सांसत में फंस गई है। करे भी तो क्या अपनी किस्मत और नियति पर इसका ठिकरा फोड़ रहे हैं।

jagran

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…