
मधेपुरा। कोरोना वायरस के आहट से हर ओर सावधानी बरती जा रही है। इसका असर अब बाबा नगरी सिंहेश्वर में भी दिखना शुरू हो गया है। इस कारण इन दिनों सिंहेश्वर में चल रहे मेले पर भी संकट का बादल गहराता जा रहा है।
बिहार सरकार के आदेश पर जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने एहतियात के तौर पर मेले में थियेटर व सर्कस बंद करने आदेश जारी किया है। इस आदेश से मेले में विभिन्न जगहों से व्यवसाय करने आएं कारोबारियों के पैर के नीचे से जमीन खिसक गई है। उन्हें कुछ सूझ नहीं रहा है। इन लोगों का कहना है कि सोचा था कि इस बार मेले में अच्छी कमाई होगी। पर जब मेला ही नहीं रहेगा तो हमलोगों के व्यवसाय का क्या होगा। कारोबार पर लगा ग्रहण मेले में कम लोगों के पहुंचने पर दुकान व कई तरह के स्टॉल लगाने वाले कारोबारियों पर तो मानों आफत ही आ गई है। मेले में इस बार जहां एक से बढ़ कर एक दुकान लगाई गई थी। श्रृंगार प्रसाधन के साथ तरह-तरह के व्यंजनों के लिए होटल व स्टॉल लगाए गए हैं। ऐसे में इन लोगों के लिए इतना बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। बंदी से छोटे-छोटे कारोबारियों की जान सांसत में फंस गई है। करे भी तो क्या अपनी किस्मत और नियति पर इसका ठिकरा फोड़ रहे हैं।
jagran