Home मधेपुरा मधेपुरा:- अधिकारियो की मिली भगत से हो रहा है खेल, मिट्टी काटने और बेचने वालो के खिलाफ नही हो रही है कारवाई

मधेपुरा:- अधिकारियो की मिली भगत से हो रहा है खेल, मिट्टी काटने और बेचने वालो के खिलाफ नही हो रही है कारवाई

4 second read
Comments Off on मधेपुरा:- अधिकारियो की मिली भगत से हो रहा है खेल, मिट्टी काटने और बेचने वालो के खिलाफ नही हो रही है कारवाई
0
311

चौसा में अनवाद सरकारी जमीन से बेरोकेट काटी जा रही मिट्टी

अधिकारियो की मिली भगत से हो रहा है खेल
मिट्टी काटने और बेचने वालो के खिलाफ नही हो रही है कारवाई

पोलिटेकनिक और आईटीआई कालेज के पास है आनावाद बिहार सरकार की जमीन
चौसा में अनवाद सरकारी जमीन से बेरोकेट काटी जा रही मिट्टी
सरकारी उपयोग में आनेवाली जमीन बर्बाद होने की कगार पर
सरकारी विभाग के अधिकारियो की लापरवाही व उदासीनता के कारण इन दिनो मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहो में सरकारी जमीन से अवैध रूप से मिट्टी काटी बेरोकटोक जारी है।
अधिकारियो की मिली भगत के कारण सरकारी जमीन से मिट्टी काटने और बेचने वालो के खिलाफ कारवाई नही किये जाने से लोगो में तरह-तरह के सवाल उठना शुरू हो गया है। बताया गया कि रसलपुर धुरिया पंचायत के कलासन के पोलिटेकनिक और आईटीआई कालेज के पास आनावाद बिहार सरकार की जमीन से भू-माफिया और संबंधित विभाग के अधिकारियो की मिली भगत से बेरोकेट मिट्टी काट कर बेची जा रही है। सरकारी सम्पति की कभी भी सही तरीके से देखभाल और रखरखाव नही किये जाने से जमीन से मिट्टी काटने के दौरान जगह-जगह गड्ढे बनने लगे है। ग्रामीण अबुसालेह सिद्दीकी, राजेश कुमार राजन, किशोर पासवान, विपिन पासवान ने कहा कि चौसा में पावर ग्रिड के पास और रसलपुर धुरिया पंचायत के कलासन में आनावाद पड़ी हुई बिहार सरकार की जमीन से संबंधित विभाग के अधिकारियो और भू-माफिया की मिली भगत से बेरोकेट मिट्टी काट कर बेची जा रही है। जमीन से मिट्टी काटने के कारण सरकारी उपयोग में आनेवाली जमीन बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गया है। इसके बावजूद भी अभी तक इस दिशा में कोई सकारात्मक कारवाई नही की गई है।पॉवर ग्रिड के नदी धार से लोग अपनी जमीन बताकर सड़क के सवेदक के यहां मिट्टी बेची जा रही है।जबकि प्रखण्ड से महज एक किमी दूरी पर हो रही है मिट्टी कटाई।ग्रामीणो ने भू-माफिया और संबंधित विभाग के अधिकारियो के खिलाफ जिला प्रशासन से कारवाई की मांग किया है।इस बाबत सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि कुछ लोग अपनी निजी जमीन से मिट्टी कटवा रहे है। शिकायत मिलने पर उक्त जगह को तत्काल मिट्टी काटे जाने वाली जमीन की सरकारी स्तर मापी करायी जा रही है

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…