Home मधेपुरा मुरलीगंज नगर वासी के द्वारा मुरलीगंज की बेटी जुड़े कराटे से गोल्ड मेडलिस्ट ऋतिकाको दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

मुरलीगंज नगर वासी के द्वारा मुरलीगंज की बेटी जुड़े कराटे से गोल्ड मेडलिस्ट ऋतिकाको दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

2 second read
Comments Off on मुरलीगंज नगर वासी के द्वारा मुरलीगंज की बेटी जुड़े कराटे से गोल्ड मेडलिस्ट ऋतिकाको दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
0
299
muraliganj

मुरलीगंज नगर वासी के द्वारा मुरलीगंज की बेटी जुड़े कराटे से गोल्ड मेडलिस्ट ऋतिकाको दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

मधेपुरा से विकास कुमार की रिपोर्ट

आपको बता दें कि बीते दिनों हुए मुरलीगंज वार्ड पार्षद की पुत्री रितिका की हत्या को लेकर जहां पूरी तरह लोग आक्रोश में है तो वहीं आज मुरलीगंज के सार्वजनिक दुर्गा स्थान परिसर में रितिका के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें समाज के तमाम बुद्धिजीवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आपको बता दें की मुरलीगंज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मुरलीगंज नगर वासी के द्वारा रितिका की तस्वीर पर पुष्प वर्षा कर कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई जिसमें महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वही मौके पर उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकारिणी सदस्य राजू सनातन और ऋषभ रंजन राजा भारती ने हमारे मधेपुरा जिला संवाददाता विकास कुमार को बताया कि बीते दिनों हुई मुरलीगंज की बैंगा नदी के रेलवे पुल के नीचे से रितिका के शव बरामद हुआ था 15 दिन होने को है लेकिन अभी भी यहां पर मुरलीगंज प्रशासन मधेपुरा प्रशासन के द्वारा स्थिति को नहीं सुलझा पाई है मुरलीगंज और मधेपुरा प्रशासन के तरफ से इस मामले को लीपापोती करने में लग गए हैं वही वह मौके पर उपस्थित शिवांगी कुमारी ने बताया कि अगर रितिका को न्याय नहीं मिला तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे अन्यथा प्रशासन को इसकी जवाबदेही लेनी होगी यह हत्याकांड एक बेटी की हत्या है यह समाज के लिए बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि आज हमारे समाज से एक ऐसी बेटी चल गई जो अपना राज्य स्तर पर हमारे समाज का नाम रोशन किया है हम आपको बता दें की रितिका जुड़े कराटे से बिहार में गोल्ड मेडलिस्ट से भी सम्मानित थीं
आपको बता दें कि स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखी जा रही है प्रशासन पर कि अगर प्रशासन सही कदम नहीं उठाया हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया तो हम लोग सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करने के लिए तैयार है क्योंकि मधेपुरा प्रशासन को पता ही है कि मुरलीगंज है क्या
रितिका की हत्या को मुरलीगंज के बच्चा बच्चा जानता है कि आखिर क्या है हुआ है लेकिन यहां पर मुरलीगंज निकम्मी पुलिस लीपापोती करने में लग गई है आपको यह भी बता दू कि बीते दिनों यहां पर मधेपुरा प्रशासन का पुतला भी दहन किया गया था लेकिन अभी भी प्रशासन को किसी तरह की लिहाज नहीं हो पाई है कि एक बेटी को न्याय मिलना चाहिए justice for ritika मधेपुरा के लोगों का यही एक अपील है ऋतिका को न्याय मिलना चाहिए
मुरलीगंज की लोगों का कहना यह भी है कि निर्दोष फशे नहीं दोषी बचे नहीं

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…