
मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलो हत्ता वार्ड नंबर एक निवासी मसो मात दुर्गा देवी अपने पूरे परिवार के साथ पुलिस उप महानिरीक्षक सहरसा के समक्ष दो दिन से नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु धरना पर बैठी हुई है।इनका कहना है की मेरे पति भूषण ठाकुर की हत्या महाराज ठाकुर,श्रवण ठाकुर,रामदेव ठाकुर,सुखदेव ठाकुर,पप्पु ठाकुर,सुरेश ठाकुर,संतोष ठाकुर,अखिलेश ठाकुर, दिलीप ठाकुर,रणवीर ठाकुर,रण धीर ठाकुर, ठक्कन ठाकुर, संजय यादव,ने कर दी।हत्या निजी जमीन को लेकर हुई है।जमीन मेरा था वो लोग जबरदस्ती घर बना रहा था जिसे मेरे पति रोक रहे थे इसलिए उसकी हत्या कर दी।जिसके बाबत हम मुरलीगंज थाना में आवेदन दिया जिसका कांड संख्या 202/20 दर्ज है।कांड के अनुसंधान के दौरान थाना प्रभारी अभियुक्त से मिला हुआ है जिस वजह से गिरफ्तारी नहीं हो रही है।इसको लेकर सहरसा स्टेडियम परिसर में उचित न्याय को लेकर पुलिस उप महानिरीक्षक कोशी क्षेत्र सहरसा के समक्ष धरना पर बैठे हुए हैं।