
मधेपुरा जिले में आपको बताते चलें कि बीती रात कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत परमानंदपुर पंचायत में नेम पट्टी गांव में अनंत पूजा के अवसर पर मेला का उद्घाटन नगर परिषद मुरलीगंज के चेयरमैन श्वेत कमल बौआ जी के द्वारा किया गया! अनंत पूजा मेला का उद्घाटन करते हुए चेयरमैन साहब ने बोले की आपसी भाईचारा बना कर रखना है अभी के वर्तमान स्थिति में करोना जैसे महामारी से बच कर रहना है सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मेला में घूमना है! करोना जैसे महामारी को देखते हुए मेला में अच्छा खासा भीड़ देखने को नहीं मिला! इस इलाके में अनंत पूजा मेला को देखने के लिए दूरदराज से अगल-बगल गांव से व्यक्तियों का जमावड़ा होता था! जो अबकी बार देखने को नहीं मिला! मेला का उद्घाटन करते हुए वहां पर उपस्थित- सुरेंद्र शर्मा सुनील शर्मा रामशरण साह दिलीप शाह एवं समाजसेवी पिंटू मुखिया थे!