
पथराहा गांव में किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मधेपुरा से विकास कुमार की रिपोर्ट
मधेपुरा जिला के घैलाढ प्रखंड अंतर्गत झिटकिया पंचायत के वार्ड नं-10 कला मंच पर कृषि विभाग द्वारा किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका शुभारम्भ प्रखंड कृषि पदाधिकारी काशीनाथ सिंह लोकतांत्रिक युवा जनता दल घैलाढ के प्रखंड अध्यक्ष राजनंदन यादव एवं कृषि समन्वयक यशवंत कुमार जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।किसान चौपाल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी काशीनाथ सिंह जी ने कहा कि सरकार द्वारा मिट्टी जाँच करवा कर ही अपने खेतों में आवश्यक रासायनिक खाद का उचित उपयोग करें। साथ ही अपने खेतों में सङे गले गोबर सहित जैविक खाद का अधिक से अधिक उपयोग करें तो और बेहतर होगा।कृषि समन्वयक यशवंत कुमार जी ने मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना सहित कृषि यांत्रिक योजना से संबंधित जानकारी विस्तार से दिया।लोकतांत्रिक युवा जनता दल घैलाढ के प्रखंड अध्यक्ष राजनंदन यादव ने नई वैज्ञानिक पद्धति से खेती कर कम लागत में अधिक से अधिक पैदावार करने का अपील किसान से किया।इस अवसर पर माधव यादव महेन्द्र साह गणेश यादव अमरेनदर कुमार अंगद आनंद किसान सलाहकार विपीन कुमार रामचंद्र रजक अशोक यादव सुरेश यादव मिथिलेश सादा श्याम प्रसाद यादव दयानंद कुमार आदि किसान उपस्थित थे