
पत्रकार रामानंद कुमार से फोन कर लगाई रक्त की गुहार तब पत्रकार रामानंद कुमार ने श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल जी से सम्पर्क किया तो निखिल जी ने व्यवस्था कराकर बचाई मरीज की जान
मधेपुरा से विकास कुमार की रिपोर्ट
श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन के रक्तवीर एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए बुजुर्ग की तकलीफ सुनकर अपने समस्त कार्यों को विराम लगाते सदर अस्पताल मधेपुरा पहुंचकर चौथी बार रक्तदान कर गौरवान्वित होने का संदेश दिया। जानकारी हो कि जयप्रकाश यादव उम्र 52 वर्ष घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के रतनपूरा गाँव जिनका हिमोग्लोबिन मात्र 5 % रक्त ग्रुप,( o+)था। बल्ड बैंक मधेपुरा में उक्त ग्रुप का रक्त उपलब्ध नहीं था, उनके परिवार द्वारा भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। तब मिशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल से उनके परिवार द्वारा रक्त उपलब्ध कराने की गुहार लगाई ।जैसे ही मिशन के संस्थापक को मालूम हुआ तुरंत ही पूरी जानकारी लेने के बाद रक्त दाता की तलाश शुरू कर दी ।रक्त दान के लिए मिशन के रक्तवीर अभिनव राज ने अपनी सहमति देकर ब्लड बैंक मधेपुरा पहुंच कर एक यूनिट रक्तदान किया। आज का रक्तदान श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल और मिशन के पर्यावरण प्रभारी मनीष आनंद के निगरानी में हुआ और पीड़ित परिवार को एक यूनिट रक्त उपलब्ध करा दिया गया।