Home मधेपुरा मुरलीगंज नगर पंचायत में 116 लाभुकों को मिला पीएम आवास योजना का तोहफा | PM Awas Yojana 2025

मुरलीगंज नगर पंचायत में 116 लाभुकों को मिला पीएम आवास योजना का तोहफा | PM Awas Yojana 2025

0 second read
Comments Off on मुरलीगंज नगर पंचायत में 116 लाभुकों को मिला पीएम आवास योजना का तोहफा | PM Awas Yojana 2025
0
7

मुरलीगंज — प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)) के तहत मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में घर निर्माण कार्य पूरा करने वाले 116 लाभुकों को सोमवार को गृह प्रवेश का तोहफा मिला। नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित एक भव्य समारोह में नवनिर्मित घरों की चाबियां लाभुकों को सौंपी गईं।

कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को तीन किस्तों में कुल दो लाख रुपये की राशि प्रदान की गई थी। तय समय सीमा के भीतर लाभुकों ने घर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया, जिसके बाद उन्हें औपचारिक रूप से गृह प्रवेश कराया गया।

उन्होंने बताया कि अब तक नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 660 परिवार इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। यह योजना बेघर परिवारों को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन का अवसर प्रदान कर रही है।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष उदय चौधरी, सुजीत कुमार शास्त्री, गजेंद्र पासवान, पवन यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान लाभुकों के चेहरों पर अपने सपनों का घर मिलने की खुशी साफ झलक रही थी।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

डाक पार्सल वैन से 328 लीटर विदेशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

गलगलिया (Bihar)-West Bengal सीमा:बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब तस्कर नए-नए त…