
मधेपुरा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है की विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर आदर्श ग्राम पंचायत बालम गढ़िया सड़क के शिलान्यास करने के लिए पहुंचे थे! वहां के लोगों ने विधायक जी से पूछा आप तो शिलान्यास कर देते हैं लेकिन काम अधूरा ही रह जाता है हाई स्कूल गढ़िया का काम क्यों अभी तक आधा अधूरा पड़ा हुआ है इसके जिम्मेदार कौन है वैसे ही कलाभवन का काम भी अभी पूर्णता पूरा नहीं हुआ है लाइट कहां कहां लगा है ऐसे कई प्रश्न विधायक जी से किया गया! किसी भी प्रश्न का कुछ जवाब नहीं दिए और कुछ प्रश्न से बचते हुए वहां से निकल गए! गढ़िया के ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला ! लोगों का कहना था कि जब चुनाव आते हैं तो शिलान्यास तो हो जाता है लेकिन काम आधा अधूरा रह जाता है विधायक जी जनता को बेवकूफ बनाना छोड़ दीजिए! अब आप लोगों से ज्यादा जनता होशियार हो गई है अब आप लोग काम नहीं कीजिएगा तो वोट मांगने के लिए हम लोगों के बीच मत आइए! क्योंकि हम लोगों का एक ही नारा है- काम नहीं तो वोट नहीं! सबसे बड़ी बात है अब हम तमाम जनता को आप जैसे नेता और मीठी बातें बोलने वाले नेताओं से डर लगने लगा है!