Home मधेपुरा मधेपुरा साईकिल मार्च कर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के प्रति विरोध जताया।

मधेपुरा साईकिल मार्च कर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के प्रति विरोध जताया।

1 second read
Comments Off on मधेपुरा साईकिल मार्च कर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के प्रति विरोध जताया।
0
662
WhatsApp Image 2020 06 28 at 5.29.38 PM

मधेपुरा साईकिल मार्च कर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के प्रति विरोध जताया।

मधेपुरा से सविता नंदन कुमार की रिपोर्ट

डीजल एवं पेट्रोल के दाम में बेतहाशा वृद्धि को लेकर,जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू के नेतृत्व में,मधेपुरा शहर के कॉलेज स्थित गोलंबर से लेकर कर्पूरी चौक तक साईकिल मार्च कर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के प्रति विरोध जताया।
साईकिल मार्च के दौरान लगातार जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ता केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर किया।एवं सरकार के नाकामी को आम-लोगों के बीच रखा।पत्रकार से बातचीत करते हुए,जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू नें कहा,की इस देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है,की पेट्रोल के दाम से ज्यादा डीजल के दामों में वृद्धि हुई है,और ये वही सरकार है,जो पिछले सरकार में जब पेट्रोल का दाम पचहत्तर रुपये लीटर होती थी,तो भाजपा के लोग रोड पर आ जाते थे।लेकिन जब ये सत्ता में आये तो लगातार गरीबों को लूटने का काम कर रही है।
अगर सरकार डीजल एवं पेट्रोल के दाम को कम नहीं करती है,तो पप्पू यादव के नेतृत्व में जन अधिकार पार्टी जोर-शोर से आंदोलन करेगी।
मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष कुमार गौतम,प्रधान महासचिव अजय सिंह यादव,नगर अध्यक्ष सामन्त यादव,युवा रंजन,आकश सिंह,सुशांत यदुवंशी,विवेक यादव, अजय यादव,रौशन भाई, सलमान खा, गुलजार,निगम राज,आर्या रोशन,सचिन कुमार,मनीष प्रेम,सुशील कुमार,विवेक हिटलर,सोनू यदुवंशी पप्पू,आदि दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…