
समान काम समान वेतन को लेकर चौसा में शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस लगाए सरकार विरोधी नारे। संजय कुमार सुमन/मधेपुरा समान काम,समान वेतन,सेवाशर्त,पुरानी पेंशन योजना,ऐच्छिक स्थानांतरण,मृत शिक्षकों के अप्रशिक्षित आश्रितों को अनुकम्पा, नियमित शिक्षकों की भाँति सम्पूर्ण सुविधा आदि माँगों को लेकर शनिवार को संध्या में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले शिक्षकों ने बिहार सरकार के विरोध में मशाल जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी की।
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति मधेपुरा के मंडल सदस्य सुबोध कुमार पासवान ने कहा कि बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों की हकमारी कर रही है।जिसे बिहार के शिक्षक कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि प्रमोद
पासवान ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की माँगें जायज हैं।माँगें पूरी होने तक अनिश्चित कालीन हड़ताल का समर्थन करेंगे।
संघ के प्रवक्ता अरविन्द आनन्द ने कहा कि अगर बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों की मूलभूत समस्या पर ध्यान नहीं देती है तो उनका राजनीतिक परिणाम झारखण्ड एवं दिल्ली के जैसा होगा।
शिक्षकों ने बिहार सरकार मुर्दाबाद,शिक्षा मंत्री मुर्दाबाद,संघर्ष हमारा वेतनमान,नीतीश -मोदी हाय-हाय,नीतीश तेरी तानाशाही नहीं चलेगी आदि नारे लगाये।
मशाल जुलूस में चौसा प्रखंड शिक्षक संघर्ष समिति के सदस्य सुनील कुमार,पंकज कुमार भगत,भालचन्द्र मंडल,कुमार राजीव रंजन,सुनील कुमार यादव,बिगनेस राय,जवाहर चौधरी, प्रमोद पासवान, गौतम कुमार गुप्त,अनिल शर्मा,पंकज कुमार यादव,निरंजन सिंह,रामप्रकाश रेणु, बीरबल यादव,पिंकू राम,पवन कुमार सिंह,किशोर कुमार,इंद्रदेव राय, सुभाष पासवान, अशोक दास, प्रणव कुमार,मणिलाल मणि,बिन्दु कुमारी,बेबी रानी,श्वेता कुमारी,प्रतिभा गुप्ता,रत्नेश कुमार,कंचन कुमार निराला,अनिल शर्मा,संत कुमार भारती, प्रमोद कुमार,मो नासिर ,अरुण कुमार शेखर,शम्भू यादव,संजय कुमार सुमन,मनोज पासवान, सुनीता कुमारी,मंसूर नदाफ,अरविन्द कुमार,मुरलीधर कुमार,मो तस्लीम,मो शहवाज आलम,शैलेश कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे।