
आलमनगर: सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत
आलमनगर-फुलौत रोड में मंगलवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गयी। बताया गया कि कुंजौड़ी पंचायत के ब्रह्मज्ञानी टोला वार्ड सात का रहने वाला कैलाश मिस्त्री (60) सड़क पार कर रहे थे।
इसी दौरान तेज रफ्तार से गुजर रही बाइक ने ठोकर मार दिया। बाइक की ठोकर से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इस घटना में बाइक चालक के भी घायल होने की बात कही जा रही है। बाइक चालक नीतीश कुमार बजराहा का रहने वाला बताया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष रामनारायण रमण ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
Source-HINDUSTAN