
एस जी एस व्हाय योजना के आधारभूत संरचना मद से बजार शेड निर्माण कार्य शिलान्यास
आलमनगर प्रखंड के थाना चौक परिसर में एस जी एस व्हाय योजना के आधारभूत संरचना मद से बजार शेड निर्माण कार्य शिलान्यास किया गया था ! अध्यक्ष सुनीला देवी जिला परिषद मधेपूरा के द्वारा वर्ष 2009 में संपन्न हुआ था! कार्यकारी एजेंसी जिला अभियंता मधेपूरा के द्वारा संपन्न कराया गया था! मगर आज 10 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी कार्य अधूरा ही परा रहा !जिसका फायदा महादलित के परिवार द्वारा लिया जा रहा है !हालांकि कई रूम में सटर भी लग चुका है! मगर शटर में जंग भी लग चुकी है वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि सरकार के द्वारा राशि का खर्च किया गया मगर वह काम में नहीं आया !जबकि कुछ महादलित परिवारों के द्वारा उस रूम में मवेशियों का चारा रखरखाव करते नजर आ रहा है !इतना ही नहीं वह अपने कब्जे में भी ले चुका है !इस पर किसी जनप्रतिनिधि या पदाधिकारी का ध्यान उत्कृष्ट नहीं होते देखा जा रहा है !जबकि रूम का निर्माण वर्ष 2009 में किया गया था आज तक कोई पदाधिकारी देखने तक के लिए भी वहां नहीं पहुंच पाया है !साथ ही वर्ष 2005 या 2006 में बस पड़ाव का भी निर्माण उसी के बगल में पंचायत समिति कोष के द्वारा किया गया था मगर आज तक वहां एक भी बस नहीं लग रही है !अंजाम ऐसा देखा जा रहा है कि आलमनगर प्रत्ययेक चौक पर बस पड़ाव हो चुकी है इससे यातायात करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है बस पर रहने के बावजूद भी कई चौक चौराहे पर बस का ठहरना खतरे को चेतावनी दे रही है जबकि बस पराव रहने के बावजूद भी कई सड़क के किनारे बस खड़ी रहती है इस पर किसी पदाधिकारी का ध्यान उत्कृष्ट नहीं होता देखा जा रहा है! और ना ही बस पराव शौचालय का निर्माण किया गया है इससे कई मां बहनों को काफी दिक्कत होती नजर आ रही है खासतौर पर आलमनगर मुख्य बाजार में चार जगह बस पराव रहने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
संजय कुमार सुमन/मधेपूरा