
हम लोग हर वक्त एक सच्चाई को दिखाने का काम करते है ताकि शासन प्रशासन जान सके। इसी क्रम में आज हम एक और लाचारी और वेवसी को हम दिखाएंगे ताकि शासन प्रशासन इनकी सुधि ले सके।
जी हां मधेपुरा जिला के मुरलीगंज के जोरगामा पंचायत वार्ड नंबर 9
कि है हम आपके सामने तस्वीर पेश कर रहे हैं, ताकि आपको भी अंदाजा हो जाएगा कि बिहार के सुशासन बाबू का राज यहां क्यों बेबस है।
आपको बता दें कि बाढ़ तो नहीं लेकिन बारिश के पानी से ही लोग हैं, बदहाल यहां लगभग कई महीनों लोग नहीं घर से निकलते हैं और ना ही वाहन लेकर कहीं जा सकते हैं।
एक नजर डालिए आप मधेपुरा जिला के इस रिपोर्ट पर
जहां सुशासन बाबू का राज्य है । गली नाली योजना है, सात निश्चय योजना है, विभिन्न तरह का योजना है बारिश का लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल पा रहा है।
जी हां यहां के जनता बताते है कि ये वही मधेपुरा है जहां से लालू यादव, शरद यादव, पप्पू यादव तक सांसद रह चुके हैं लगातार हम लोग 70 वर्ष से आवेदन देते आ रहे हैं और इसकी सुधि अभी तक नहीं निकल पा रही है।
जब हमारे मधेपुरा संवाददाता सविता नंदन कुमार ने इसका जायजा लेने पहुंचे तो वही स्थानीय निवासी रंजीत कुमार पिता शंभू ठाकुर ने बताया कि चार दिन पहले मेरी माँ की अचानक तबीयत खराब हुई हमने तुरन्त कॉल किया तो एम्बुलेंस वाले ने बताया कि उधर जाने का रास्ता नहीं है, आप पहले पानी पार कर उसे उठाके रोड पर लाइए तब हम पेशेंट को लाएंगे । छाती भर पानी होने की वजह से बेचारा सोचते रह गए उसकी माँ की मौत हो गई।
वहीं स्थानीय निवासी विवेक कुमार ने बताया की जब हम लोग जोरगामा पंचायत के मुखिया गुड्डू कुमार अभय को बताए तो उन्होंने बताया कि अगर आप लोग नदी में घर बना लेंगे तो वहां क्या हम पुल बनाते जाएंगे।
लेकीन यहां कोई नदी नहीं है, इसके अंदर एक सौ से अधिक घर हैं जहां पानी प्रवेश कर चुका है ।
नज़र अंदाजी का आलम यह है कि अभी तक स्थल निरीक्षण करने कोई भी जनप्रतिनिधि या पदाधिकारी नहीं आएं हैं
मौके पर उपस्थित विवेक यादव, रंजीत ठाकुर, संजय कुमार, मुकेश यादव,सावन कुमार, संतोष कुमार, बिजेंद्र यादव, अनिरुद्ध यादव,मो० आकूफ,रमेश ठाकुर, मन्नू कुमार ( भारतीय सेना ) , प्रमीला देवी, कंचन देवी, मीना देवी,बीबी जुबेदा , मनोज यादव, कुंदन कुमार , जयसिंह राणा, प्रेमराज चंदन, पंकज कुमार, डोमी ठाकुर सहित अन्य ग्रमीण मौजूद थे।