Home मधेपुरा सिंहेश्वर: निगरानी समिति की बैठक में उर्वरक बिक्री का निर्देश

सिंहेश्वर: निगरानी समिति की बैठक में उर्वरक बिक्री का निर्देश

0 second read
Comments Off on सिंहेश्वर: निगरानी समिति की बैठक में उर्वरक बिक्री का निर्देश
0
35

सिंहेश्वर: प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि कार्यालय के सभा कक्ष में शनिवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मोहम्मद इश्तियाक आलम ने की। इस दौरान सभी विक्रेताओं को निर्देश दिया गया कि वे सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक की बिक्री करें।


उर्वरक आवंटन बढ़ाने की मांग

बैठक में प्रखंड प्रमुख ने कहा कि सिंहेश्वर प्रखंड में उर्वरक की मांग अधिक रहती है। इसे देखते हुए वरीय पदाधिकारियों से परामर्श कर आवंटन बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।


विक्रेताओं को सख्त निर्देश

अंचलाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने विक्रेताओं को चेतावनी दी कि वे अपने वितरण पंजी और स्टॉक पंजी हमेशा अद्यतन रखें। उन्होंने कहा कि वे स्वयं दुकानों की निगरानी करेंगे।
सिंहेश्वर धार्मिक स्थल होने के कारण बाहर से भी किसान पूजा-अर्चना के साथ यहां आकर उर्वरक खरीदते हैं।


पीओएस मशीन से बिक्री अनिवार्य

प्रखंड कृषि पदाधिकारी शुभम कुमार ने सभी विक्रेताओं को निर्देश दिया कि उर्वरक की बिक्री केवल पीओएस मशीन के माध्यम से की जाए। साथ ही किसानों को कैश मेमो देना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि पीओएस और स्टॉक पंजी दोनों को अद्यतन रखना सभी विक्रेताओं के लिए अनिवार्य है।


बैठक में उपस्थित सदस्य

बैठक में उर्वरक निरीक्षक रजनीश सिंह, अमित कुमार, निक्की प्रिया, विधायक प्रतिनिधि जयकांत, किसान सलाहकार मनोज कुमार, ललन कुमार, प्रवीण कुमार, उर्वरक संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार भगत, शंकर अग्रवाल, ओमप्रकाश चौधरी, रमेश गुप्ता, रवींद्र कुमार, अंसार आलम, रत्नेश चौधरी, पिंकू कुमार, दिलीप कुमार, शिव कुमार साह, गौतम खंडेलवाल, नीतीश कुमार, निर्मल भगत, मनोज गुप्ता, पशुपति चौधरी, सदानंद कुमार सहित अन्य विक्रेता उपस्थित थे।


निष्कर्ष

निगरानी समिति की बैठक में उर्वरक बिक्री का निर्देश साफ करता है कि अब सिंहेश्वर प्रखंड में उर्वरक विक्रेताओं पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। किसानों को सही मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पीओएस मशीन से बिक्री और कैश मेमो देना अनिवार्य कर दिया गया है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

BITSA और BEASA का संयुक्त ऐलान: 4 अक्टूबर से बिहार में IT असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट करेंगे हड़ताल

अररिया, बिहार।Bihar IT Service Association (BITSA) और Bihar Executive Assistant Service As…