
मधेपुरा: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी सभी पार्टियां अपने स्तर से मजबूत करने में लग चुके हैं। बिहार के सभी दल अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर हर गांव हर मोहल्ले हर घर आम जनता से जनसंपर्क करने में लगे हुए हैं। इसी सिलसिले में मधेपुरा प्रखंड के मिठाई गांव में राजद जिला अध्यक्ष जय कांत यादव ने गुरुवार को मधेपुरा प्रखंड के मिठाई राम टोला में घर घर जाकर आम जनमानस से जनसंपर्क किया। मौके पर राजद जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रत्याशी जय कांत यादव ने जनता से अपील की आप एक स्वतंत्र भारतीय नागरिक हैं, आपकी वोट हैं, सोच समझकर दान करें। क्योंकि वोट और बेटी को दान बहुत ही सोच समझ कर किया जाता है, जिससे इस क्षेत्र का चौहुमुखी विकास वृहद स्तर पर हो सके। आपकी वोट, आपकी सोच, इससे मधेपुरा विधानसभा को बदल सकते हैं। इसके लिए अपने राजद पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। जिससे अच्छे, सुयोग्य, कर्मठ प्रतिनिधि का चयन किया जा सके । जिससे जनता के हर समस्या में खड़े उतरने का मौका मिले । यह पर्व आगे 5 वर्ष के बाद ही आएगा। इसलिए सोच समझकर वोट करें और माननीय तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री बनावे! दिनांक 3/09/20 को मधेपुरा प्रखड़ं(मधेपुरा) के मिठाई पंचायत स्थित महादलित टोला के योगेंद्र राम,राजेश राम,मिथिलेश राम,सुरेन्द्र राम वार्डपंच,बेचन राम,केदार राम ,कैलाश राम,दिनेश राम,सुरेश राम,राजेश राम,मुकेश राम,गुरुदयाल राम,चंदन राम,रमेश राम,सुलो राम ,बुद्धि राम,डोमी राम,राहुल राम,विकाश राम,रूपेश राम,मंजेश राम,मनीष राम,प्रिंस कुमार,विजय राम,छोटू राम,नीतीश राम,संजू देवी, सुनीता देवी,रीमा देवी,ममता देवी,मीरा देवी,बुधनी देवी,तारा देवी,रिंकू देवी,संज्जन देवी ,अनिता देवी,बबीता देवी एवं अन्य ग्रामीणों ने पंचायत समितिसदस्य मोहम्मद इस्राइल ,वार्डसदस्य कुमर राम,मोहम्मद जाहिर अब्बास की उपस्थिति में जिला राजद अध्यक्ष जयकांत यादव के नेतृत्व में राजद में शामिल हुए।