Home मधेपुरा छात्र राजद के द्वारा पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कॉलेज चौक पर पुतला फूंका गया

छात्र राजद के द्वारा पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कॉलेज चौक पर पुतला फूंका गया

1 second read
Comments Off on छात्र राजद के द्वारा पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कॉलेज चौक पर पुतला फूंका गया
0
544

रिपोर्ट- विकास कुमार प्रखंड मधेपुरा जिला मधेपुरा

पेट्रोल और डीजल के कीमत में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ शुक्रवार को छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने धर्मेंद्र प्रधान पेट्रोलियम मंत्री का पुतला दहन किया !कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र राजद के नेता जापानी यादव ने किया!
पुतला दहन के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर गुस्सापूर्ण नारेबाजी की। साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा।
इस अवसर पर नीतीश यदुवंशी ने कहा –
19 दिन 19 बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ें है लगातार
बेरोजगारी, पलायन और कोरोना से था ही हाहाकार
और अब ऊपर से महँगाई का यह सरकारी अत्याचार,
पेट्रोल डीज़ल और गैस की बढ़ती कीमतों का सबसे ज्यादा असर हाशिये पर खड़े गरीबों पर पड़ता है, किसानों पर पड़ता है, मजदूरों पर पड़ता है! पेट्रोल डीज़ल और गैस के दाम का सीधा-सीधा असर महँगाई पर पड़ता है और महँगाई से सबसे ज्यादा परेशान गरीब लोग ही होते हैं!
ईस अवसर पर बीएनएमयू विश्वविद्यालय मिडिया प्रभारी अभिलाष यदुवंशी और नवीन कुमार महासचिव ने कहा
बिहार और केंद्र सरकार के क्रूर चेहरे को दिखाने के लिए आज धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका गया
इन सरकारों को बने रहने का कोई अधिकार नहीं रह गया है! आज हर बिहारी ग़रीबी, बेरोजगारी, महँगाई और बीमारी से खुद ही जैसे तैसे जूझ रहा है क्योंकि सरकार का ध्यान बस चुनाव प्रचार मंच सजाने और किसी भी तरह सत्ता पाने तक ही सीमित है! आपका अस्तित्व उनके लिए चुनाव में मतदान करने तक ही सीमित है
युवा राजद के नगर अध्यक्ष मणिराज सोनू ओर छात्र राजद के नगर अध्यक्ष विवेक यादव ने कहा
आज बिहार की बेरोजगारी दर 46.6% के पार हो चुकी है! काम के अभाव में लोग दो वक्त की रोटी को तरस रहे हैं! कोरोना संकट के बीच अपना घर बार छोड़, अपनी जान की चिंता छोड़, अपने परिजनों को बिहार सरकार की क्रूरता से पिसता छोड़ काम की तलाश में दूसरे राज्य जाने को मजबूर हैं!
ईस अवसर पर छात्र राजद के
रंजीत कुमार प्रखंड सचिव घेलाढ़, आशीष कुमार,मुकेश कुमार, मृत्युंजय कुमार ,अक्षय कुमार ,विवेक यादव अंकित यादव, इकलव यादव, रिशु यादव ,विकास यादव, दिलखुश कुमार, सूरज कुमार, जोशी कुमार, भवेश यादव, मयंक राज रॉकी ,नवीन कुमार, विकास कुमार ,भावेश कुमार दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

ड्रोन हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच से भाषण के दौरान मचा हड़कंप

पटना, बिहार:रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ सम्मेलन के द…