
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा):
बीड़ी रणपाल पंचायत के वार्ड संख्या-2 में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 12 वर्षीय किशोर रवि कुमार की मौत हो गई।
रवि कुमार, सनोज मेहरा का इकलौता पुत्र था। वह घर के पास धान के खेत किनारे खेल रहा था, तभी अचानक पानी भरे गड्ढे में गिर गया। गहरे पानी में डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिवार और पूरे गांव में कोहराम मच गया।
मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में तीन पुत्रियां और एकमात्र पुत्र रवि कुमार था। उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
प्रशासन की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही दीनानाथ राय (इंस्पेक्टर) और हरिनाथ राम (सीओ) घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया।
सीओ हरिनाथ राम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा राहत कोष से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
इस हादसे से गांव में गमगीन माहौल है और हर कोई परिवार को ढांढस बंधा रहा है।