
मधेपुरा संवाददाता। मधेपुरा में क्राइम अनकंट्रोल है।हत्या,लूट का सिलसिला लगातार जारी है।इसी बीच जिले के बिहारीगंज से बड़ी खबर आ रही है जहां एक कृषि खाद बीज व्यवसायी विनोद अग्रवाल को अपराधियों गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया है।
अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी को उस वख्त अपने गोली का निशाना बनाया जब वो कुस्थन स्थित अपने दुकान पर बैठे थे।गोली उनके पेट मे लगी है जिससे उनकी मौत हो गयी।अपराधियों की पहचान अब तक नही हो पाई है।बताया गया कि अपराधी बाइक से आये थे।
जानकारी हो कि एक वर्ष पूर्व भी विनोद अग्रवाल पर अपराधियों ने गोली चलाया था।तब विनोद की जान बच गयी थी।पिछले वर्ष की घटना जमीन विवाद से जुड़ी थी ।अभी आज के घटना की जानकारी नही मिल पाई है।मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।