
चौसा, मधेपुरा संवाददाता
चौसा प्रखंड अंतर्गत अरजपुर पश्चिमी पंचायत में लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए ग्राम रक्षा दल ने गॉव की सड़कों को किया सील । सरकारी के निर्दैश का पुलिस प्रशासन जहाँ मुस्तैदी से पालन कर रही है वहीं ग्राम रक्षा दल के लोग को मानव धर्मं निभाने का समय है I अरजपुर पंचायत स्तर पर गाँव की मुख्य सड़को को सिल किया गया है । जरूरत मंद लोगों को सहयोग भी किया जा रहा है I साथ ही सोशल डिस्टेन्स मेन्टेन करने को जागरूक किया जा रहा हैI सभी पंचायतों में कार्य में जुटे ह्रै ग्राम रक्षा दल। मुखिया प्रतिनिधि सुबोध कुमार सुमन ने बताया की चन्दसुरी टोला, हॉस्पिटल चौक बायपास, अमानत टोला,सोनवर्षा, मनोहरपुर,सहित सभी चौक चौराहे पर दस-दस ग्राम रक्षा दल की तैनाती की गई है जिसमें अरजपुर पूर्वी और पश्चिमी,घोषई,चौसा पूर्वी के ग्राम रक्षा दल शामिल है।ग्राम रक्षा दल की जिला अध्यक्ष ज्योति देवी बताती हैं कि ग्राम रक्षा दल लॉग डॉउन को पूरी तरह से प्रभावी बनाने में जुटे हैं। लॉक डॉउन के दौरान गांव में बिना अनुमति के प्रदेश से आए लोगों का प्रवेश वर्जित है। जो लोग बाहर से आते हैं गम्भीरता से उसकी जांच पड़ताल कर क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाता है।ड्यूटी के दौरान सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखा जा रहा है।उन्होंने कहा कि उम्मीद है 14 अप्रैल तक यह सहयोग मिलता रहेगा। मौके पर संजय पासवान,कैलाश राम, विष्णु देव राम, प्रकाश राम,रंजीत राम, धर्मेंद्र रंजन, लाल किशोर कुमार,विकास ऋषि देव दिवाकर रिषिदेव, मनोज कुमार, अरविंद कुमार,विजय सिंह, छोटे लाल मंडल, मोहम्मद इस्लाम, पंकज कुमार, प्रमोद मंडल, रंजीत कुमार, अखिलेश कुमार मंडल आशीष कुमार धनंजय कुमार, पवन कुमार, रंजीत कुमार, सुमन देवी, देवव्रत कुमार, कैलाश शर्मा,सर्वेश कुमार, मनोज कुमार, दिवाकर कुमार, विकास कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे ।