
मधेपुरा जिले के युवाओं में मदद की उत्साह भरी रहती है, जब भी जरूरतमंदों को किसी भी चीज की आवश्यकता होती है, तो उनको पूरा करने में मधेपुरा के कुछ युवाओं ने रात हो या दिन बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं, जी हां आपको बताते चलें की सोमवार की शाम मधेपुरा के एक जाने-माने पत्रकार रामानंद कुमार की पत्नी को मधेपुरा क्रिश्चियन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने ओ नेगेटिव दो यूनिट ब्लड की मांग की आपको बता दें कि ओ नेगेटिव ब्लड मिलना थोड़ा मुश्किल होता है, इन्हीं मुश्किलों में फंस कर जब पत्रकार रामानंद कुमार ने अपने फेसबुक ब्लड डोनेट की स्लिप पोस्ट किया तो मधेपुरा के ही दो मददगार युवा भाई विक्की विनायक जी एवं उनके मित्र भाई सुमन जी ने रामानंद जी के लिए मददगार साबित हुए हालांकि विक्की विनायक से रामानंद जी को पहले से भी गहरी मित्रता मानी जाती है इन दोनों विक्की विनायक एवं सुमन जी को सीमांचल लाइव की ओर से भी शुक्रिया अदा करता हूं । ईश्वर आपकी हर मनोकामना को पूर्ण करें ताकि आप इसी तरह आगे जरूरतमंदों की सेवा करते रहें। आपको यह भी बता दें कि पिछले दिन कोरोना महामारी के कारण चल रहे लॉकडाउन में भी विक्की विनायक का जागरूकता करने में भूमिका रहा।