Home मधेपुरा जलापूर्ति योजना का काम धीमा

जलापूर्ति योजना का काम धीमा

0 second read
Comments Off on जलापूर्ति योजना का काम धीमा
0
237

जलापूर्ति योजना का काम धीमा

मधेपुरा स्टेशन पर सुचारु रूप से जलापूर्ति करने के लिए निर्माधाीन योजना का कार्य धीमा पड़ा है। निर्माण कार्य करीब आठ माह बीतने के बावजूद अबतक जलमीनार निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो सका है। पाइप लाइन बिछाने का काम भी शुरू नहीं हो सका है। जबकि स्टेशन पर जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्टेशन समेत अधिकरियों और कर्मचारियों के आवासों में सुचारु रूप से जलापूर्ति करने के लिए मधेपुरा स्टेशन पर करीब एक करोड़ रुपये की लागत से जलापूर्ति योजना का कार्य किया जा रहा है। फरवरी माह में जलापूर्ति का कार्य शुरू हो गया था। इसके बावजूद अबतक जलापूर्ति योजना का काम शुरू नहीं हो सका है। लोगों को उम्मीद थी कि जलापूर्ति योजना का काम पूरा होने से पेयजल की समस्या शीघ्र दूर हो जाएगी। लेकिन निर्माण कार्य की धीमी गति को देखते हुए जल्द राहत मिलने की उम्मीद कम दिख रही है।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…