Home मधेपुरा मधेपुरा:- युवा साहित्यकार संजय कुमार सुमन को मिला भारतीय शान अवार्ड 2020

मधेपुरा:- युवा साहित्यकार संजय कुमार सुमन को मिला भारतीय शान अवार्ड 2020

1 second read
Comments Off on मधेपुरा:- युवा साहित्यकार संजय कुमार सुमन को मिला भारतीय शान अवार्ड 2020
0
412

मधेपुरा के युवा साहित्यकार संजय कुमार सुमन को मिला भारतीय शान अवार्ड 2020

👉🏻अब तक दर्जनों राष्ट्रीय सम्मान से हो चुके हैं सम्मानित

👉🏻1992 से लगातार विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में अपनी लेखनी के माध्यम से अपनी पहचान बना रहे हैं

✍मधेपुरा संवाददाता

नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सह युवा साहित्यकार संजय कुमार सुमन को कॉसमॉस वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा भारतीय शान अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है।श्री सुमन को यह सम्मान पत्रकारिता क्षेत्र के लिए मिला है।श्रीसुमन के सम्मानित होने पर जिले के लोगों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
मालूम हो कि पत्रकारिता जगत में एक नई पहचान बना चुके एवं युवाओं को लेखनी का दम भरने वाले वरिष्ट पत्रकार संजय कुमार सुमन कई मिडीया समूह व वेब पोर्टल को अपना सेवा दे चुके है और दे रहे हैं।
ज्ञात रहे पूवोत्तर भारत के सबसे चर्चित मधेपुरा जिले के वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार सुमन पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य के लिये अब तक आधे दर्जन से अधिक पुरस्कार को पा चुके हैं। श्री सुमन को बेस्ट नेशनल मीडिया सम्मान, पत्रकार सम्मान आदि प्राप्त कर चुके हैं।इसके अलावे “सहित्य सुमन”की उपाधि से अलंकृत किये जा चुके है।

संजय कुमार सुमन जी में गज़ब का उत्साह हिलोरें लेता रहता है और नई चुनौतियाँ लेने का इनको शौक है। पत्रकरों का कहना है कि सुमन जिस जगह रहे उस संस्थान को ऊंचाई पर ले गए। सुमन की नज़र पाठकों के नब्ज़ पर रहती है, इसलिए ये सफल होंगे ही।युवा पत्रकार संजय कुमार सुमन चौसा निवासी रामोतार आनंद एवं मंजूलता भारती के द्वितीय पुत्र हैं। श्री सुमन ने वर्ष 1992 से लगातार विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में अपनी लेखनी के माध्यम से अपनी पहचान बना चुके है।आर्यावर्त,पंजाब केसरी,कादम्बिनी,दैनिक जागरण,रांची एक्सप्रेस,दिल्ली प्रेस पत्रिका समूह के सरस सलिल,मुक्ता,सुमन सौरभ आदि में अपनी लेखनी के माध्यम से पहचान बना चुके हैं।
श्री सुमन कई पत्रकार संघ में भी महत्वपूर्ण पद को सुशोभित कर पत्रकार हित की बात उठाते रहे हैं। श्री सुमन पत्रकार संघ “नेशनल जर्नलिस्ट एसोसियन” के राष्ट्रीय महासचिव हैं। श्री सुमन बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं।विगत 26 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न हिन्दी दैनिक में कार्य करने के साथ आधुनिक दौर के वेब पोर्टल पत्रकारिता व सोशल मिडिया के माध्यम से अपनी एक अलग पहचान बनाया है।पत्रकारों ने श्री सुमन के पत्रकारिता क्षेत्र में अच्छे योगदान, रचनात्मक कार्य, बेहतर प्रदर्शन व उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र में कोसी अंचल में श्री सुमन किसी परिचय के मोहताज नही है।

श्रीसुमन के सम्मानित होने पर ग्रेस इंडिया टाइम्स के संपादक शशिधर मेहता, पत्रकार प्रो प्रदीप कुमार झा,प्रशांत कुमार, रविकांत कुमार,नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश गुप्ता,महासचिव कुमोद रंजन सिंह,बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर,वरीय उपाध्यक्ष चन्दन कुमार झा,कोसी प्रमंडल के संयोजक धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा,मधेपुरा जिला अध्यक्ष सिकन्दर सुमन,राहुल कुमार,कुमार साजन,आरिफ आलम,इमदाद आलम,युवा समाजसेवी मनौवर आलम,सत्यप्रकाश गुप्ता “विदुरजी”,विशु राउत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो उत्तम कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुरेश प्रसाद साह,समिति सदस्य दिनेश शर्मा,लोजपा नेता मनौवर हुसैन,शिक्षक विजय पासवान,भालचंद मंडल,अमीम आलम समेत दर्जनों लोगों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…