अग्नेयास्त्र के साथ डकैती की योजना बनाने में एक को दस वर्ष कठोर कारावास
पूर्णिया डकैती की योजना बनाते रंगे हाथ अग्नेयास्त्र के साथ धराए एक आरोपी को अदालत ने दस वर्ष कठोर कारावास की सजा दी है। यह घटना आठ साल पहले भवानीपुर के जाबे गांव के पास हुई थी। मामले को लेकर फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश रमेशचंद्र मिश्र की अदालत में ट्रायल चला। गुरुवार को इसी जाबे निवासी मो. कय्यूम नद्दाफ उर्फ कैला को सजा सुनाने के बाद सेन्ट्रल जेल पूर्णिया भेज दिया गया। इस मामले में भवानीपुर थाने के सब इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार झा के बयान के आधार पर थाना कांड सं. 132/11 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी में यह कहा गया कि 19 अक्टूबर 2011 को शाम चार बजे कुछ अपराधकर्मियों द्वारा डकैती की योजना बनाने की सूचना मिली थी।
स्रोत-हिन्दुस्तान
सीमांचल लाइव