
अमौर रेफरल अस्पताल में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के 1631 मामले लंबित
अमौर(पुर्णिया): रेफरल अस्पताल अमौर में 1631 जन्म मृत्यु प्रमाण लंबित पाया गया है। इस संबंध में अमौर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वकरतुल्ला द्वारा सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति पूर्णिया को रिपोर्ट भेजी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 06 जुलाई को सांख्यिकी कार्यालय जिला मुख्यालय पूर्णिया के पदाधिकारी द्वारा अमौर रेफरल अस्पताल कार्यालय का जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत संबंधी संचिका का अनुश्रवण किया गया था एवं उनके द्वारा खेद प्रकट किया गया था। छानबीन के क्रम में पता चला है कि इस अस्पताल में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र किसी डाटा ऑपरेटर द्वारा निर्गत नहीं किया जा रहा है बल्कि लिपिक स्तर से निर्गत किया जा रहा है। जिसे न तो कम्प्यूटर का ज्ञान है और न ही उनके पास कोई सिस्टम ही है।
सीमांचल लाइव