आने वाला है त्योहार, बिजली में करें सुधार
पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा ने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा है कि पर्व एवं त्योहार का समय आने वाला है। इसे देखते हुए बिजली में थोड़ी-बहुत सुधार करने की आवश्यकता है, ताकि बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से पूर्णिया संसदीय क्षेत्र की जनता को मिलता रहे। सांसद ने कहा कि बिजली अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच जनता से जुड़े हुए समस्याओं के समाधान के लिए सामंजस्य एवं तालमेल और बेहतर तरीके से बैठाने की आवश्यकता है, ताकि जनता की समस्याओं का समाधान अधिक से अधिक किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो कर्मचारी अपने कार्य में उदासीन एवं लापरवाह पाए जाएंगे उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। यह सरकार विकास के प्रति समर्पित सरकार है जनता के प्रति जवाबदेह है। इस बात की जानकारी आप लोगों को अवश्य होनी चाहिए।धन्यवाद एवं आभार यात्रा के दौरान सांसद को बिजली विभाग से जुड़ी शिकायत एवं सुझाव सामने आई थी। इस क्रम में बिजली से संबंधित अनेक समस्या क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सामने आई थी। जैसे कहीं पर पोल लगाने तो कहीं पर लूज वायर को टाइट करने का, कवर वायर लगाने , लो वोल्टेज को दुरुस्त करने, दलित एवं महादलित टोला में बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से करने, बिजली बिल में सुधार करने की आवश्यकता से संबंधित, ट्रांसफॉर्मर बदलने को लेकर, कोढ़ा प्रखंड एवं फलका प्रखंड में बिजली आपूर्ति कम होने की समस्या सामने आई थी। इन तमाम समस्याओं को लेकर सांसद ने बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ सांसद कार्यालय में बैठक की।
स्रोत-हिन्दुस्तान
सीमांचल लाइव