
रविवार को कला-भवन, नाट्य विभाग पूर्णिया द्वारा आईसीटी एन इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्लीट थिएटर का उदघाटन किया गया। इंस्टिट्यूट का उद्देश्य अभिनय में रुचि रखने वाले कलाकारों एवं छात्रों को थिएटर की संपूर्ण विधाओं की जानकारी देना है। इसका उद्घाटन कला भवन के संयुक्त सचिव दीनानाथ सिंह, साहित्यकार चंद्रकांत राय, बांग्ला नाटककार स्वरूप दास, राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक संजय कुमार सिंह, एनएसडी से स्नातक वरीष्ठ रंगकर्मी मिथिलेश राय, पूर्णिया कॉलेज के प्रोफेसर एस. एल वर्मा , एम एच रहमान , नाट्य विभाग के निर्देशक कुंदन कुमार सिंह एवं नाट्य विभाग के संयोजक एवं सचिव विश्वजीत कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम का संचालन राज कुमार सिंह राजा एवं व्यवस्था अंजनी कुमार श्रीवास्तव व प्रबंधन शिवाजी राम राव कर रहे थे । मौके पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि आईसीटी की स्थापना पूर्णिया सहित कोसी व सीमांचल क्षेत्र के कलाकारों के लिए वरदान साबित होगा । आईसीटी के माध्यम से अभिनय के साथ-साथ निर्देशन, शुद्ध संवाद, रूप सज्जा, स्टेज लाइट, कैमरे के सामने अभिनय आदि कई सारी चीजें सीखने का अवसर मिलेगा। इस मौके पर रेणु रंगमंच के सचिव अजीत सिंह बप्पा, कसम सांस्कृतिक मंच के सचिव एसके रोहितस्व पप्पू, संतोष कुमार मोना, गोविंद कुमार, निरंजन कुमार, रवि गुप्ता, राम भजन, नंदू सिंह, अरूप आनंद, रोशन कुमार चंदन, बादल, आरजू परवीन, खुशी कुमारी, रानी कुमारी, राजवर्धन, मनीषा, रानी, कृष्णा कीन, आशुतोष, आशिफ़ आर व निर्मल आदि कलाकार मौजूद थे।