कर्बला को लेकर सीमा क्षेत्र पर बनी आपसी सहमिति
पूर्णिया– अररिया के सीमा क्षेत्र में बसे मालोपाड़ा सामुदायिक भवन के परिसर में शुक्रवार को रौटा थानाध्यक्ष मानुतोष कुमार व अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के पुअनि जितेंद कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में एक बैठक कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि दो वर्ष पूर्व से व्यवस्था में परिवर्तन के आधार पर मोहर्रम को लेकर कर्बला का क्षेत्र संबंधित जिले का सीमा क्षेत्र ही होगा। बैठक में दोनों जिला की सीमा क्षेत्र के जुलूस के अखाड़ा का प्रतिनिधित्व करने वाले खलीफाओं की उपस्थिति में इस बात पर सहमति प्रकट की गई कि अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के सिसुवा एवं लोखरिया गांव के लोग कर्बला को लेकर मालोपारा कर्बला हाट पूर्व से आते रहे थे, वे इस वर्ष से अपने सीमा क्षेत्र में ही कर्बला करेंगे। इस मौके पर दोनों ही थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकरियों के अलावे मुखिया प्रतिनिधि अरविन्द कुमार सिंह, वार्ड सदस्य आफाक आलम, मो.नसीम, अब्दुल जलील, हलीम उद्दीन, मो. सोहराब आलम, बिशू महलदार, गफूर आलम आदि मौजूद थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान
सीमांचल लाइव