Home पूर्णिया कसबा के प्रखंड समन्वयक के वेतन में सात दिनों की कटौती की गयी है।

कसबा के प्रखंड समन्वयक के वेतन में सात दिनों की कटौती की गयी है।

0 second read
Comments Off on कसबा के प्रखंड समन्वयक के वेतन में सात दिनों की कटौती की गयी है।
0
242

कस्बा【पूर्णिया】 लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत कसबा प्रखंड में शौचालय निर्माण के अलावा जियो टेगिंग में लापरवाही करने पर कसबा के प्रखंड समन्वयक के वेतन में सात दिनों की कटौती की गयी है

उपविकास आयुक्त अमन समीर ने बुधवार को कसबा प्रखंड के बरेटा पंचायत के वार्ड दस का निरीक्षण किया।

उन्होंने पाया कि वहां काम काफी धीमा है। वार्ड में नोडल कर्मी क्षेत्र भ्रमण नहीं कर रहे हैं। प्रोत्साहन राशि के लिए लाभार्थी चिह्नित नहीं किये गये हैं। स्वच्छताग्रही भी मौजूद नहीं थे। जनप्रतिनिधियों के साथ तालमेल का भी अभाव पाया गया। पंचायत में शौचालयों के निर्माण में कोई तेजी नहीं आयी। यही नहीं पहले बने शौचालयों के जियो टैगिंग के लिए भी कोई प्रयास नहीं किया जा रहा था। इस दौरान डीडीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्य संस्कृति में सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंड समन्वयक के एक सप्ताह के वेतन कटौती का भी निर्देश दिया। बता दें कि 30 सितंबर तक पूर्णिया जिला को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसको लेकर जिला पदाधिकारी राहुल कुमार के द्वारा जिलास्तरीय अधिकारियों की अलग-अलग प्रखंडों में प्रतिनियुक्ति भी की गयी है। जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा रोजाना प्रखंड के दो पंचायतों में जाकर शौचालय निर्माण और जियो टैंगिग की रिपोर्ट भी ले रहे हैं। गौरतलब है कि दो अक्टूबर के बाद शौचालय निर्माण करने के बाद सरकारी राशि का भुगतान किया जाएगा। इसके बाद राशि लाभुकों को नहीं दी जाएगी।
सीमांचल लाइव

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

अधिकार केंद्र के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है योजनाओं की जानकारी अधिकार केंद्र के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है योजनाओं की जानकारी

अधिकार केंद्र के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है योजनाओं की जानकारी अधिकार केंद्र के माध्य…